Bilhaur News : चोरी के शक में युवक के साथ की गई हैवानियत, तस्वीरें दहला देंगी दिल
By Mandola News
On
बिल्हौर। कस्बा स्थित छोटी बाजार में साइकिल चोरी के शक में दो युवकों ने युवक को रस्सी से बांधकर लात घूंसों से जमकर पिटा। इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मामले में पुलिस ने मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ शुरू की है।बताया जा रहा है छोटी बाजार में साइकिल चोरी करने के शक में दो युवकों ने कल्लू को पकड़ लिया।इस दौरान एक युवक ने उसका गला पकड़कर जमीन पर गिरा दिया, मोबाइल पर उसका वीडियो बनाते रहे और किसी ने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने वीडियो में मारपीट करते दिख रहे दोनों युवकों को पकड़ लिया।