up के बरेली में 9 महिलाओं की सीरियल किलिंग करने वाला शातिर गिरफ्तार

On

यूपी के बरेली में 9 महिलाओं की सीरियल किलिंग करने वाला शातिर कुलदीप गंगवार गिरफ्तार हुआ! उसकी हरकतों से तंग होकर बीवी छोड़कर चली गई इसके बाद से कुलदीप महिलाओं से नफरत करने लगा ,पुलिस पूछताछ में इसने 6 हत्या करना कुबूला है बाकी 3 मामलो में भी पूछताछ जारी है!

Read More Unnao News:– उन्नाव में चोरों ने सेंध लगाकर की चोरी, 8 लोग हुए गिरफ्तार


UP के जिला बरेली में इस तरह कुल 9 महिलाओं के मर्डर हुए। बरेली पुलिस ने इसे "ऑपरेशन तलाश" नाम दिया। 22 टीमें बनाई। 1500 CCTV की फुटेज देखी। 600 नए CCTV लगाए। 1.5 लाख मोबाइल नंबरों से सस्पेक्ट का डेटा खंगाला। पुलिस को आम इंसान का रूप देकर बॉडी वार्न कैमरे के साथ तैनात किया। तब जाकर सीरियल किलर कुलदीप गंगवार पकड़ा गया। 

Read More UP Crime News : प्रेमिका के भाई ने प्रेमी की ईंट-पत्थर से की निर्मम हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कुलदीप की मां बचपन में ही मर गई। सौतेली मां ने उससे अच्छा व्यवहार नहीं किया। इससे कुलदीप के मन में महिलाओं को लेकर कुंठा हो गई और वो ऐसा करने लगा।

Read More banda local news : भाभी के मजाक से परेशान देवर ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम जिसकी किसी ने नहीं की थी कल्पना, अब भेजा गया जेल

Follow Aman Shanti News @ Google News