Bareilly News: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
By Mandola News
On
बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र में नदोसी गांव निवासी 19 वर्षीय अमित पुत्र बिहारीलाल का शव शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला। जब इसकी जानकारी अमित के परिवार के लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अमित के रूप में हुई। परिवार के लोगों ने महिला के पति पर अमित की हत्या का आरोप लगाया। चाचा जगदीश ने बताया कि 18 अप्रैल को अमित के चाचा धर्मेंद्र की शादी समारोह था। 19 अप्रैल को बरात लौटकर आई थी। बरात के बाद मंडप खोला जा रहा था।