Bada News : छात्रों ने कृषि अनुसंधान केंद्र व तुलसी तीर्थ का किया भ्रमण
By Mandola News
On
बांदा। विकासखंड कमासिन क्षेत्र के छात्रों ने खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन आभा अग्रवाल के कुशल निर्देशन में राष्टीय आविष्कार विज्ञान प्रतियोगिता में शीर्ष 100स्थान पाए बच्चो को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया गया। छात्रों के साथ प्रदीप बाथम प्रधानाध्यापक ममसीखुर्द , केतराम पाल भाटी भाटी, राकेश सिंह छिलोलर , प्रेम सिंह अंणौली, विजय बिहारी मवई,श्री मति आशा कुशवाहा कमासिन, नागेन्द्र द्विवेदी पाली, चक्रवर्ती सिंह दोहरा,अवधेश यादव ममसी खुर्द, श्री मती प्रभा त्रिपाठी कमासिन, भूपेंद्र कुमार कार्यालय सहायक, नागेन्द्र कुमार के पूर्ण सहयोग से यह भ्रमण शानदार रहा। बच्चो के अंदर उत्साह और सीखने की जानने की ललक चरम पर थी। खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन द्वारा सभी बच्चो को बहुत बहुत प्यार सभी अध्यापकों को सहयोग के लिए कोटि कोटि आभार।