Bada News : शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ जनपद में मनाई गई ईद

On

बांदा। पूरे जिले में गुरुवार को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ ईद का पर्व मनाया गया। इर्दगाह समेत सभी मस्जिदों में नियत समय पर ईद की नमाज अदा की गई। हजारों की तादाद में पहुंचे लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा की। इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। गुरुवार को सुबह सुबह फजर की नमाज के बाद से ही लोगों ने ईद की नमाज पढ़े जाने की तैयारी कर ली। कुछ बच्चों और बड़ों ने नमाज से पहले नए कपड़े पहने और महिलाओं ने पकवान बनाए। ईद की मुख्य नमाज सुबह 8 बजे बाबूलाल चैराहा स्थित ईदगाह में अदा की गई।

मौलाना हबीब अहमद (हथौरा) ने खुत्बा और नमाज व मुल्क में अमन चैन की दुआ कराई। हजारों की संख्या में ईद की नमाज अदा करने को लोग पहुंचे। गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें। ये इंसानियत का भी त्योहार है। उन्होंने कहा कि ईद हमें इस बात की भी तालीम देती है कि हम अपने रब की रजा की खातिर इबादत करें। मुसलमानों को बुराइयों से बचने की जरूरत है। मुस्लिम समाज सामाजिक बुराइयों को दूर करके ही तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने लोगों से साफ-सफाई पर ध्यान देने और इत्तेहाद के साथ रहने को कहा। मुसलमान नमाज की पाबंदी करें। हराम से बचें और हलाल की कमाई खाएं।

Read More प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेण्डर हो रहे है आत्मनिर्भर

अमन चैन की दुआं मांगी गई। एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। दावतों का सिलसिला भी सुबह से लेकर रात तक चलता रहा। जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी अकीदत व खुशी के बीच ईद का त्यौहार  शहर की मस्जिदों के सामने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त-दुरुस्त रही। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा स्वयं जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस व प्रशासनिक अमलों के साथ लिया। डीएम और एसपी समेत अपर एसपी लक्ष्मी निवास मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट समेत तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ईद की मुबारकबाद देते हुए त्योहार को सांप्रादायिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार