Balrampur local news : चोरी का आभूषण खरीदने वाला गिरफ्तार, वारदात में हुई थी पूर्व जिपं सदस्य की हत्या
By Satish Kumar
On
बलरामपुर। महराजगंज तराई के निबोरिया सुदर्शनजोत गांव निवासी दशरथ सिंह के घर करीब एक माह पहले हुई चोरी का सामान खरीदने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अभियुक्त की पहचान सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरवा निवासी दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा के तौर पर हुई है। उसके पास भारी संख्या में चुराए गए आभूषण बरामद किए गए हैं।
इससे पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या कर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया था। घटना में शामिल सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के कोलगढ़ निवासी बच्छराज को पुलिस ने मुठभेड़ में व सईपुर निवासी राजकुमार को आसाम चौराहा बहराइच को जेल भेजा जा चुका है।
यह है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम निबोरिया सुदर्शनजोत निवासी अखिलेश बहादुर सिंह पुत्र दशरथ सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 12/13 की रात अज्ञात चोरों ने सीढ़ी लगाकर घर में घुसकर अलमारी तोड़ कर आभूषण, रुपये एवं रिवाल्वर चोरी कर ले गए हैं।70 वर्षीय माता सरोज सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की पांच टीमें गठित की गईं। 17 नवंबर को थाना महराजगंज तराई पुलिस व एसओजी टीम ने सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के कोलगढ़ निवासी बच्छराज को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।
उसके साथी राजकुमार को आसाम चौराहा बहराइच से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस तीसरे अभियुक्त को तलाश रही थी। इसी क्रम में ठाकुरपुरवा तंबौर सीतापुर निवासी दीपक वर्मा को चहलारी घाट बहराइच-रेउसा मार्ग सीतापुर से गिरफ्तार किया गया।
बाद में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुष्टि हुई यह सभी अभियुक्त एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हैं। दीपक वर्मा भी बच्छराज के साथ घटनाओं में शामिल रहा है।