Balrampur local news : चोरी का आभूषण खरीदने वाला गिरफ्तार, वारदात में हुई थी पूर्व जिपं सदस्य की हत्या

On

बलरामपुर। महराजगंज तराई के निबोरिया सुदर्शनजोत गांव निवासी दशरथ सिंह के घर करीब एक माह पहले हुई चोरी का सामान खरीदने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

 

Read More Raebareli News : डीएम ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ

Read More Balrampur local news : कुवैत का फर्जी वीजा बनाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, दुबई में बैठा है गिरोह का मास्टरमाइंड

अभियुक्त की पहचान सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के ठाकुरपुरवा निवासी दीपक वर्मा पुत्र हरिशंकर वर्मा के तौर पर हुई है। उसके पास भारी संख्या में चुराए गए आभूषण बरामद किए गए हैं। 

 

Read More Raebareli News : डीएम ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ

Read More Balrampur local news : कुवैत का फर्जी वीजा बनाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, दुबई में बैठा है गिरोह का मास्टरमाइंड

इससे पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या कर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया था। घटना में शामिल सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के कोलगढ़ निवासी बच्छराज को पुलिस ने मुठभेड़ में व सईपुर निवासी राजकुमार को आसाम चौराहा बहराइच को जेल भेजा जा चुका है।

यह है पूरा मामला

अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम निबोरिया सुदर्शनजोत निवासी अखिलेश बहादुर सिंह पुत्र दशरथ सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 12/13 की रात अज्ञात चोरों ने सीढ़ी लगाकर घर में घुसकर अलमारी तोड़ कर आभूषण, रुपये एवं रिवाल्वर चोरी कर ले गए हैं। 
70 वर्षीय माता सरोज सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की पांच टीमें गठित की गईं। 17 नवंबर को थाना महराजगंज तराई पुलिस व एसओजी टीम ने सीतापुर जिले के तंबौर थाना क्षेत्र के कोलगढ़ निवासी बच्छराज को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। 

 

Read More Raebareli News : डीएम ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ

Read More Balrampur local news : कुवैत का फर्जी वीजा बनाकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, दुबई में बैठा है गिरोह का मास्टरमाइंड

उसके साथी राजकुमार को आसाम चौराहा बहराइच से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस तीसरे अभियुक्त को तलाश रही थी। इसी क्रम में ठाकुरपुरवा तंबौर सीतापुर निवासी दीपक वर्मा को चहलारी घाट बहराइच-रेउसा मार्ग सीतापुर से गिरफ्तार किया गया। 

Read More basti local news : बस्‍ती मंडल में कोहरे का कहर: रेलिंग से टकराकर कार पलटी, ट्रेलर-रोडवेज बस में भिड़ंत; बाल-बाल टला बड़ा हादसा

बाद में मिले साक्ष्यों के आधार पर पुष्टि हुई यह सभी अभियुक्त एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य करते हैं। दीपक वर्मा भी बच्छराज के साथ घटनाओं में शामिल रहा है।

ये आभूषण हुए बरामद

अभियुक्त दीपक वर्मा के पास पीली धातु की चेन, तीन अंगूठी, दो जोड़ी कान की बाली, दो नाक की नथिया, चार जोड़ी पायल, 16 पीस बिछुआ आदि आभूषण बरामद हुए हैं।

 

कई जिलों में छह मुकदमे हैं दर्ज

एएसपी ने बताया कि दीपक वर्मा के विरुद्ध ईसानगर खीरी, बहराइच, सीतापुर, ललिया बलरामपुर, इटवा सिद्धार्थनगर व चिल्हिया सिद्धार्थनगर में छह मुकदमे पंजीकृत है।
Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार

bahraich local news : नाबाल‍िग से दुष्‍कर्म करने वाले युवक न‍िति‍न भुजवा को 10 साल की सजा, कोर्ट ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना
bahraich local news : खड़ी ट्रक से टकराई बस, एक यात्री की मौत, 11 घायल
basti local news : बस्‍ती मंडल में कोहरे का कहर: रेलिंग से टकराकर कार पलटी, ट्रेलर-रोडवेज बस में भिड़ंत; बाल-बाल टला बड़ा हादसा
Basti News: विद्युत उपकेंद्र में घुसा सांप, मचा हड़कंप; 10 घंटे तक ठप रही बिजली
basti local news : बस्ती में बोले सीएम योगी, पूर्वांचल के लिए वरदान है कर्मा देवी समूह
Ballia News: अनुभव को बता रहे किसान की बोलते-बोलते मौत, बीच कार्यक्रम में पड़ा था दिल का दौरा
UP News: वाराणसी-छपरा पैसेंजर ट्रेन से 750 अवैध कारतूस संग युवती गिरफ्तार, दो लोगों की तलाश जारी