ayodhya news : संभल हिंसा के उपद्रवियों को फांसी देने की मांग, जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने CM योगी को भेजा पत्र
By Satish Kumar
On
अयोध्या। तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने सम्भल के उपद्रवियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया है। तपस्वी छावनी पहुंचे सीओ आशुतोष तिवारी एवं कोतवाल एमके शर्मा ने परमहंस आचार्य से ज्ञापन लेकर उसे मुख्यमंत्री तक शीघ्रता से पहुंचाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर परमहंस आचार्य ने कहा कि सदियों पूर्व जिस मानसिकता से सनातनियों की आस्था के केंद्रों पर कुठाराघात किया गया, उसी मानसिकता से सम्भल में हरिहर मंदिर का सर्वे करने गए अधिवक्ताओं, प्रशासनिक टीम और पुलिस पर हमला किया गया, लेकिन वे यह भूल गए कि यह मोदी और योगी का भारत है।
परमहंस आचार्य ने कहा कि ऐसे उपद्रवियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने राहुल गांधी, अखिलेश यादव, जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी पर भी कार्रवाई की मांग की।
इसके अलावा 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुए बवाल मामले में योगी सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है। पत्थरबाजों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक रूप से लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नुकसान की उपद्रवियों से वसूली की जा सकती है। जरूरी हुआ तो उपद्रवियों पर इनाम भी घोषित किया जायेगा।
उपद्रवियों का पोस्टर चौराहों पर लगाया जाएगा
यूपी सरकार ने कहा कि पथराव करने वालों और उपद्रवियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, वसूली की जाएगी और इनाम भी जारी किया जा सकता है। उपद्रवियों और अपराधियों के खिलाफ नुकसान की वसूली और पोस्टर लगाने का अध्यादेश पहले ही जारी किया जा चुका है। यूपी के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा, "योगी सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार इसके पीछे के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। न्याय प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है... समाजवादी सरकार के कार्यकाल में ऐसा हुआ होगा कि पुलिस दोहरे हथियार रखती थी।"सीएम योगी ने कहा कि उपद्रवियों ने सरकारी और गैर सरकारी वाहनों के साथ ही अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उनसे वसूली की जाएगी।
Tags ayodhya news ram mandir ayodhya Ayodhya ayodhya local news ayodhya local news today ayodhya local news channel ayodhya local news paper ayodhya ram mandir ayodhya ram mandir photo original ram mandir ayodhya ayodhya airport ayodhya lok sabha ayodhya election result ayodhya mandir ram murti ayodhya ayodhya ram mandir location ayodhya railway station