ayodhya news : 500 वर्षों का समाधान दो वर्ष में हो गया… सीएम योगी ने कहा- समय रहते उपचार करते तो सदियों तक गुलामी न रहती

On

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कहा कि समय रहते शरीर की बीमारी का इलाज कर लेते हैं, तो वह असाध्य होने से बच जाता है और यदि ऐसा नहीं करते, तो छोटा फोड़ा बड़ा घाव, अल्सर अथवा कैंसर बन सकता है। शरीर की बीमारी की तरह समाज की भी बीमारी के प्रति ऐसी ही जिम्मेदारी का परिचय देना होता है।

 

Read More राम मंदिर निर्माण में कितने करोड़ रुपये हुए खर्च? अनुमानित लागत आई सामने, जल्द पूरा होगा दूसरी मंजिल का काम

Read More Ayodhya: बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, 3600 वर्ग मीटर भूमि में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पर हमला करने वाले, हमारी बहन बेटियों की इज्जत लूटने वाले, हमारे तीर्थों का अपमान करने वाले और हमें कई सदियों तक गुलाम रखने वाले विधर्मी चंद लोग ही थे, उनके पास संख्या बल, धन बल, बुद्धि बल और समुचित शक्ति भी नहीं थी, किंतु हम संगठित होकर उनका प्रतिकार नहीं कर पा रहे थे। 

 

Read More राम मंदिर निर्माण में कितने करोड़ रुपये हुए खर्च? अनुमानित लागत आई सामने, जल्द पूरा होगा दूसरी मंजिल का काम

Read More Ayodhya: बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, 3600 वर्ग मीटर भूमि में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हम समाज की इस बीमारी का उपचार करते तो हमें सदियों तक गुलाम नहीं रहना पड़ता, अपमानित न होना पड़ता और रामजन्मभूमि की मुक्ति के लिए पांच सौ वर्ष तक प्रतीक्षा न करनी पड़ती। 

 

Read More राम मंदिर निर्माण में कितने करोड़ रुपये हुए खर्च? अनुमानित लागत आई सामने, जल्द पूरा होगा दूसरी मंजिल का काम

Read More Ayodhya: बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, 3600 वर्ग मीटर भूमि में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

गलतियों की पुनरावृत्ति रोकना ही धर्म का काम

मुख्यमंत्री योगी रामजन्मभूमि मार्ग पर स्थित सुग्रीव किला के नवनिर्मित राजगोपुरम (मुख्य प्रवेश द्वार) का लोकार्पण करने के बाद अपने उद्बोधन में हिंदुत्व की अस्मिता का पाठ पढ़ा रहे थे। मुख्यमंत्री सुग्रीव किला परिसर में ही संतों एवं श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। रामजन्मभूमि मार्ग चौड़ीकरण के चलते गत वर्ष सुग्रीव किला का पुराना गोपुरम गिराना पड़ा था। 

Read More Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर के निर्माण की गति फिर होगी तेज, बढ़ाई जाएगी श्रमिकों की संख्या

रामजन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी में किया पूजन-अर्चन

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व भव्य राम मंदिर के साथ अयोध्या को श्रेष्ठतम नगरी का स्वरूप दिए जाने के प्रयास को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और इस प्रयास को सनातन धर्मावलंबियों का मूर्त रूप बताया। 

Capture

उन्होंने सुग्रीव किला के नवनिर्मित गोपुरम को भी इसी प्रयास का हिस्सा बताया एवं कहा कि अयोध्या के लिए किए गए अपूर्व प्रयास को संरक्षित करना और उसे अक्षुण्ण बनाए रखना सनातन धर्मियों का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने अयोध्या यात्रा के दौरान रामजन्मभूमि एवं हनुमानगढ़ी पहुंच पूजन-अर्चन किया।

 

Read More राम मंदिर निर्माण में कितने करोड़ रुपये हुए खर्च? अनुमानित लागत आई सामने, जल्द पूरा होगा दूसरी मंजिल का काम

Read More Ayodhya: बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, 3600 वर्ग मीटर भूमि में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

गोपुरम लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता श्रीरंगम से आए जगद्गुरु अंडवन वाराह देशकम स्वामी ने की। स्वागत एवं आभार ज्ञापन सुग्रीव किला पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य ने किया। अतिथियों के स्वागत में किला के अधिकारी अनंत पद्मनाभाचार्य भी तत्पर रहे। संचालन देवरिया से आए जगद्गुरु स्वामी राजनारायणाचार्य ने किया। 

 

Read More राम मंदिर निर्माण में कितने करोड़ रुपये हुए खर्च? अनुमानित लागत आई सामने, जल्द पूरा होगा दूसरी मंजिल का काम

Read More Ayodhya: बढ़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़, 3600 वर्ग मीटर भूमि में लगेगा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

इनकी रही मौजूदगी...

इस अवसर पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य, जगद्गुरु परमहंस आचार्य, हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत धर्मदास एवं महंत रामकुमारदास, दिगंबर अखाड़ा के उत्तराधिकारी महंत रामलखनदास, गुरुद्वारा ब्रह्मकुंड के मुख्यग्रंथी ज्ञानी गुरुजीत सिंह, प्रख्यात हिंदूवादी नेता महंत राजूदास, पूर्व पार्षद पुजारी रमेशदास, रागी चरनजीत सिंह जैसे धर्माचार्यों सहित महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त एवं रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, जिला भाजपाध्यक्ष संजीव सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

Follow Aman Shanti News @ Google News