Ayodhya News : अयोध्या के डीएम व हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के बीच बहस
On
सरयू अतिथि गृह में हुई बैठक में मंत्री, विधायक और महापौर की मौजदूगी में पुजारी राजूदास और जिलाधिकारी की बहस हो गई। आरोप है कि इसके बाद ही उनका गनर हटा दिया गया।हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजूदास की जिलाधिकारी नितीश कुमार से बृहस्पतिवार रात हॉट-टॉक हो गई।