Ayodhya  News : अयोध्या के डीएम व हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के बीच बहस

On

सरयू अतिथि गृह में हुई बैठक में मंत्री, विधायक और महापौर की मौजदूगी में पुजारी राजूदास और जिलाधिकारी की बहस हो गई। आरोप है कि इसके बाद ही उनका गनर हटा दिया गया।हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजूदास की जिलाधिकारी नितीश कुमार से बृहस्पतिवार रात हॉट-टॉक हो गई।

इसके बाद डीएम ने तत्काल राजू दास की सुरक्षा में तैनात गनर को वापस ले लिया। राजू दास का कहना है कि गनर हटाकर उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है। यदि कोई घटना होती है तो पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।राजू दास ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 11 बजे सरयू अतिथि गृह में भाजपा की हार की समीक्षा के लिए भाजपा के विधायक, मेयर और पदाधिकारी जुटे थे। 

Read More Sonbhadra News : पन्नूगंज थाना क्षेत्र के भवानीगांव निवासी भूमिहीन ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में पट्टा आवंटन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन.

Follow Aman Shanti News @ Google News