Amroha News: रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंग फील्ड क्रिकेट एकेडमी में अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगि सात विकेट से जीत

On

अमरोहा। रुक्मणी क्रिकेट एकेडमी और स्प्रिंग फील्ड क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगि सात विकेट से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मोहम्मद वसीम रहे।बुधवार को मैच की शुरुआत रुक्मणी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन सिद्धार्थ मलिक ने की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमपीएस की टीम 38.2 ओवर में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए अभिमन्यु ने 68, अयान ने 46 व वहाब ने 18 रन बनाए। डीपीजीएस के लिए गेंदबाजी में सलीम ने 4, लक्ष्य ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए डीपीजीएस की टीम ने 38.5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

टीम के लिए मोहम्मद वसीम ने नाबाद 76, मोहम्मद सलीम ने 65, मोहम्मद जैद ने नाबाद 65 रन बनाए। एमपीएस के लिए अभिमन्यु, राजा और संस्कार ने 1-1 विकेट लिया। अंपायर शमशाद अल्वी और मोहम्मद सायम रहे। जबकि स्कोरर आजाद सिंह रहे। इस दौरान टूर्नामेंट आयोजक व क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी, कोच मोहम्मद हसीन, जमाल अहमद, मोहम्मद शरीफ, तरुण चिमा, ओमदत्त शर्मा, रोहित कुमार, विकास ठाकुर, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार