aligarh news गंगा स्नान एवं तर्पण से पूर्वजों को किया प्रसन्न
By Mandola News
On
शनिवार को चैत्र महीने के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को लगे वारुणी नाम के महायोग में जहाँ शनिवार तथा शतभिषा नक्षत्र का एक साथ योग होने पर कई वर्ष बाद संयोग देखने को मिला जिसके उपलक्ष्य में जगह जगह श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पूर्वजों के शतभिषा नक्षत्र होने के कारण महावारुणी योग बनता है कि इस योग में गंगा स्नान से तीन करोड़ पीढ़ी का उद्धार हो जाता है