उद्यान मंत्री ने किया सहकारी समिति धान क्रय केंद्र का उद्घाटन
By Mandola News
On
रायबरेली, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद के ब्लॉक बछरावां के पटेल नगर में क्रय-विक्रय सहकारी समिति धान क्रय केन्द्र का उद्घाटन किया। इसके इस अवसर पर उन्होंने किसानों व उपस्थित लोगों से नवीनतम केंद्र के माध्यम से क्रय-विक्रय में होने वाली सुविधा व लाभों के विषय में विस्तृत चर्चा की।