Agra Accident : यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 5 लोगों की मौत

On

आगरा ! दक्षिण दिल्ली की तिगड़ी से देवरिया जा रहा है पांच बारातियों की मौत हो गई तीन लोग घायल हो गए जींस का उपचार चल रहा है कर का टायर फट गया था और नियंत्रित होकर डिवाइस से टकरा गई हादसा एक कुबेरपुर के पास का है जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक कारण दिवस पर उपचार के दौरान निधन हो गया !

इस सड़क हादसे में शादी की खुशियां माता में बदल गई बताया जा रहा है कि सभी लोग आर्टिका कल में आठ लोकसभा थे कुबेरपुर कट पर अचानक कर का टायर फट गया तेज रफ्तार के कारण अंकित हो गई जिससे कर डिवाइडर में जाकर घुस गई और पलट गई।

Read More Raebareli News: राधा कृष्ण संस्कृत महाविद्यालय में देखा गया संस्कृत छात्रवृत्ति शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार