Nubia Watch GT स्मार्टवॉच लॉन्च, सिंगल चार्ज में 15 दिन चलेगी बैटरी, जानें फीचर्स

On

Nubia ने आधिकारिक तौर पर अपनी नई स्मार्टवॉच Nubia Watch GT को लॉन्च किया है। यह स्मार्टवॉच आकर्षक डिजाइन और एडवांस एआई फीचर्स के साथ दमदार हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग प्रदान करती है। यहां हम आपको Nubia Watch GT के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।


Nubia Watch GT Price


कीमत की बात की जाए तो Nubia Watch GT की कीमत 699 युआन (लगभग 8,111 रुपये) है। यह वॉच बिक्री के लिए Nubia की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध होगी।

Read More 310cc की पावरफुल इंजन के साथ, Jawa और Bullet का हेकड़ी निकालने आ रही Vespa GTS 310 स्कूटर


Nubia Watch GT Features & Specifications


Nubia Watch GT में 1.43 इंच की AMOLED सर्कुलर डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल, 326 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी, 87 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड का भी सपोर्ट करती है। Watch GT में एक फ्यूचरिस्टिक और स्लीक डिजाइन दिया गया है, जिसमें मैटल और ट्रांसलूसेंट ग्लास है। 

स्मार्टवॉच 100+ स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है, जिससे यह फिटनेस लवर्स के लिए बेस्ट विकल्प बनती है। यह ड्यूल-फ्रीक्वेंसी इंडीपेंडेंट जीपीएस से लैस है, जो आउटडोर एक्टिविटी की सटीक ट्रैकिंग प्रदान करता है। Watch GT में IP68 रेटिंग दी गई है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसके अलावा यह इटेंलीजेंट एनालेसेज के साथ हार्ट रेट, एक्टिविटी लेवल आदि जैसे हेल्थ मेट्रिक्स को मॉनिटर करने के लिए AI हेल्थ मॉडल से लैस है। इस स्मार्टवॉच में 450mAh की बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 15 दिनों तक चल सकती है।

Read More Hostinger Web Hosting Review | होस्टिंगर वेब होस्टिंग रिव्यु, फीचर्स, प्लान्स, Coupon Code डिस्काउंट

Follow Aman Shanti News @ Google News