Boat लॉन्च किया सबसे सस्ता ब्लूटूथ स्पीकर 12 घंटे चलने वाला स्पीकर।

On

भारत में नया पोर्टेबल स्पीकर बट ने लांच किया है यह कंपनी की स्टोरेज सीरीज में आने वाला ब्लूटूथ स्पीकर का नया एडिशन है स्पीकर को कंपनी खास तौर पर छोटी पार्टी ग्रुप पार्टी आज के लिए किया है और इसका साइज भी काम मस्त है।

पोर्टेबल स्पीकर ब्लूटूथ में आरजी लाइट्स भी दी गई है यानी पार्टी के लिए यह एक उपयोगी ऑडियो डिवाइस बन गया है। इसमें सिग्नेचर वजन ग्राम और आरजीबी लाइट की सपोर्टेड भी स्पीकर दिया गया है यह लाइट्स म्यूजिक प्ले के दौरान रंग बदल सकती हैं जिस पार्टी का माहौल बेहतरीन बनाया जा सकता है आउटडोर में भी इस्तेमाल किया जा सकता है स्पीकर की बैटरी लाइफ की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 12 घंटे बैकअप दे सकता है चार्जिंग के लिए इसे इसमें टाइप सी की चार्जिंग पोर्ट्स दिए गया है।

Read More Standard Glass Lining Technology IPO में इस कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए किया 40 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट

Follow Aman Shanti News @ Google News