Unnao local news l अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ जोन: लखीमपुर खीरी और सुल्तानपुर के बीच हुआ पहला मैच

On

Unnao local news दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता लखनऊ जोन की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता की शुरुआत जिलाधिकारी की बैटिंग और पुलिस अधीक्षक की बॉलिंग के साथ हुई। इस मौके पर सभी टीमों से परिचय प्राप्त कराया गया। आज के पहले मैच में लखीमपुर खीरी ने सुल्तानपुर को 55 रनों से हराया है। कल 27 नवंबर को बाराबंकी-अयोध्या और लखनऊ-अंबेडकर नगर के बीच मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कुल सात की में भाग ले रही हैं।

अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन आज पहला मैच लखीमपुर खीरी एवं सुल्तानपुर के बीच खेला गया। सुल्तानपुर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखीमपुर खीरी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन बनाये। जिसमें वसू पाल ने सबसे अधिक 72 रन बनाए। सुल्तानपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमरजीत यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

Read More जनपद की परिषदीय खेलकूद प्रतियोगिता में हरचंदपुर रहा ओवरऑल चैम्पियन

सुल्तानपुर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पूरी टीम 16.1 ओवर में 117 ने मना कर ऑल आउट हो गई। आलोक कुमार ने सबसे अधिक 27 रन बनाये। लखीमपुर खीरी से राहुल ने सबसे अधिक 3 विकेट लिये। लखीमपुर खीरी ने 55 रनों से मैच जीत लिया। लखीमपुर खीरी के बासुपल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कल 27 नवंबर को दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच बाराबंकी-अयोध्या के बीच और दूसरा लखनऊ-अंबेडकर नगर के बीच होगा।‌

Read More Raebareli News : रायबरेली प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण का उद्घाटन

Follow Aman Shanti News @ Google News