Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में नहीं होंगे भारत के मैच, अगले 3 सालों के लिए ICC ने बनाया यह नियम

On

भारतीय टीम चैपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी और अपने मैच किसी निष्पक्ष वेन्यू पर खेलेगी। आईसीसी ने सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी ही नहीं बल्कि 2025-27 तक के साइकिल के लिए नए नियम का ऐलान किया है। यह नियम अगले तीन सालों के सभी आईसीसी टूर्नामेंट पर लागू होगा।

ICC का नया नियम

आईसीसी ने साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान जब भी किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी करेंगे तब उनके मैच किसी निष्पक्ष वेन्यू पर खेले जाएंगे।  पाकिस्तान अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा। इसके बाद 2025 में भारत में महिला वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। वहीं 2026 के पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है। इन सभी टूर्नामेंट्स में यह नियम लागू होगा। इसके साथ ही आईसीसी ने पाकिस्तान को महिला टी20 वर्ल्ड कर 2028 की मेजबानी देने का भी ऐलान किया है। यहां भी न्यूट्रल वेन्यू का नियम लागू होगा।

Read More UP News : राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

जल्द होगा शेड्यूल का ऐलान

आईसीसी ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही हो जाएगा। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मौजूदा विजेता है। उन्होंने साल 2017 में भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद से पाकिस्तान कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है।

Read More रॉब वाल्टर ने कहा- Pak के खिलाफ वनडे में वाइटवॉश के बाद दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए "कदम बढ़ाएगा"

पीसीबी ने टेके घुटने

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई ने अपना स्टैंड पहले ही साफ कर दिया था। उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। हालांकि पाकिस्तान की टीम बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत आई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी लगातार यह बयान दे रहे थे कि वह हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है। हालांकि अब लगता है कि उन्होंने आईसीसी के सामने घुटने टेक दिए हैं। पाकिस्तान को लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी।

Read More Urvil Patel के लिए अभी बंद नहीं हुए IPL 2025 खेलने के दरवाजे, गुजराती बैटर ने तोड़ा था ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Follow Aman Shanti News @ Google News