ChatGPT को टक्‍कर देने आया नया AI मॉडल, फोटो देखकर लिख सकता है उसके बारे में

On

What is Claude 3.5 Sonnet : आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्‍तेमाल हमारी जिंदगी में बढ़ रहा है। जब से ओपनएआई का चैटबॉट ChatGPT आया है, इसने लोगों का काम आसान किया है। बॉस को लंबा-चौड़ा मेल लिखने के लिए कंटेंट चाहिए या फ‍िर किसी ऐसे टॉपिक की जानकारी, जिसका पता नहीं है, चैटजीपीटी ने काम आसान किया है।

हाल के वर्षों में कई और कंपनियों ने ऐसे AI टूल पेश किए हैं। गूगल का Gemini AI तो भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 9 भाषाओं में आ चुका है। एक और कंपनी है- एंथ्रोपिक (Anthropic)। इसे ओपनएआई के ही कुछ पूर्व कर्मचारियों ने शुरू किया था। एंथ्रोपिक ने अपने लेटेस्‍ट जेनरेटिव एआई मॉडल को पेश किया है। इसका नाम है- क्लाउड 3.5 सॉनेट (Claude 3.5 Sonnet)। दावा है कि यह अबतक का सबसे सक्षम (capable) एआई मॉडल है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, Claude 3.5 Sonnet की क्षमता है कि यह टेक्‍स्‍ट और इमेज दोनों को एनालाइज कर सकता है और उसके हिसाब से टेक्‍स्‍ट तैयार करता है।
 

Read More Google AdSense से पैसे कैसे कमाएं देखिए



दावा है कि चार्ट और ग्राफों को बेहतर सटीकता से एक्‍सप्‍लेन कर सकता है। TechCrunch से बातचीत में कंपनी के प्रोडक्‍ट लीड माइकल गेरस्टेनहेबर ने कहा कि यह एआई मॉडल किसी भी दूसरे मॉडल के मुकाबले बिजनेस जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करेगा।

कंपनी का कहना है कि नया एआई मॉडल यूजर्स के लिए अब उपलब्‍ध है। कंपनी के वेब क्‍लाइंट इसे बिना किसी कॉस्‍ट के एक्‍सेस कर पाएंगे। कुछ प्‍लान्‍स भी ऑफर किए जा रहे हैं, जिन्‍हें सब्‍सक्राइब करके इस एआई मॉडल को यूज किया जा सकता है।

Read More Who Invented the Train: History of Trains

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags Chatgpt