बिस्किट चुराने पर 10 साल के बच्चे को दुकानदार ने खंभे से बांधकर रातभर पीटा

On

वहां से घर लौटते समय गांव में ही स्थित बाबूराम मिश्र के परचून की दुकान से खाने के लिए में बिस्किट खरीदने लगा। जिससे बच्चे की हालत गंभीर हो गई। दूसरी ओर जब विमलेश के घर न पहुंचने और बंधक बनने की सूचना रात करीब 3 बजे केशवराम को हुई। तो वह पत्नी के साथ बाबूराम के घर पहुंचा और गिड़गिड़ाते हुए बच्चे को छोड़ने की बात कही। लेकिन बाबूराम ने केशवराम व उसकी पत्नी को धक्के मरते हुए घर से बाहर भगा दिया।

Follow Aman Shanti News @ Google News