मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती संकल्प दिवस के रूप में मनायी गयी

On

रायबरेली ! समाजवादी पार्टी के संस्थापक समाजवादी चिन्तक, उ0प्र0 के पूर्व मुख्यमंत्री देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती संकल्प दिवस के रूप में पार्टी कार्यालय में मनायी गयी। नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव ने कहा कि नेता जी के कार्य जो मुख्यमंत्री के रूप में किए गये वह तो अनुकरणीय है ही देश के रक्षामंत्री रहते हुए जो उन्होनें देश के जवानों को सम्मान दिलाया उसके लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।

उन्होनें महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की। बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि आज की भाजपा सरकार प्रशासन के बलपर लोकतंत्र को रौंदने का काम कर रही है। हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी ने कहा कि नेता जी के मिशन को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ0पी0 यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डा0 लोहिया, बाबा साहब, नेता जी के विचारों के भारत को मजबूत करने के लिए पी0डी0ए0 को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है। सपा के पूर्व अध्यक्ष आर0पी0 यादव ने कहा कि नेता जी ने नौजवानों व किसानों के हित के लिए आजीवन कार्य किया।

Read More RaeBareli News : डीएम ने निर्माणाधीन राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

सरेनी विधायक प्रतिनिधि दिव्यांवर सिंह नें कहा कि नेता जी लोकतंत्र के पोषक रहे और हमेशा लोक तंत्र को मजबूत करने का काम किया। वरिष्ठ नेता शशिकांत शर्मा नें कहा कि नेता जी ने उन समाज के लोगों को राजनैतिक जिम्मेदारी दी जिनकी संख्या समाज में कम थी। गोष्ठी का महासचिव मो0 अरशद खान ने किया। नेता जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में समाजवादी पार्टी की ओर से लगभग चार सौ मरीजों के मध्य फल वितरित करने का कार्य किया गया। जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में सपा कार्यकर्ता राकेश यादव, दीपू शुक्ला, अनिल यादव, दिनेश यादव नरेन्द्र यादव, अशोक गुप्ता, आलोक सिंह यादव, डा0 रत्नेश कुमार मौर्य, मो0 कैफ, अजय यादव, धीरज कुमार यादव आदि बीस लोगों नें मरीजों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान किया।

Read More PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त का लाभ लेने के लिए घर बैठे ही कर सकते हैं ई-केवाईसी, ये है आसान ऑनलाइन प्रोसेस

सुपर मार्केट में भंडारे के माध्यम से सैकड़ों जरूरत मंदों को भोजन कराया गया। पार्टी कार्यालय में नेता जी के जन्मोत्सव के अवसर पर समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। जिन लोगों को सम्मानित किया गया उनमें मुख्य रूप से अधिवक्ता ओ0पी0 यादव, महादेव प्रसाद, बृजेश कुमार, गौरव यादव, अर्पित कुमार आदि लोग शामिल थे।

Read More उन्नाव एनकाउंटर: एक और हुआ पुलिस की गोली से लंगड़ा, मोटरसाइकिल से गिरने के बाद लुटेरे ने की फायरिंग

इस अवसर पर सरफराज रायनी, मुकेश रस्तोगी, मो0 सलीम, जितेन्द्र सिंह, कृपाशंकर यादव, मुनेश्वर पासी, हसीन अहमद, राजेन्द्र यादव, बुधेन्द्र बहादुर सिंह, अरूण प्रताप, शुभम लोहिया, राजेश मौर्या, नीलेश यादव, शिव दुलारी यादव, शिवनरायन सोनकर, श्रवण चौधरी, दिनेश यादव, संदीप शुक्ला, सुरेश पटेल, सौरभ सिंह यादव, एम0आई0 जावेद, मुशीर अहमद, अरविन्द चौधरी, विनोद यादव, फहीम अहमद, राम नेवाज यादव, सुरजीत सिंह, शिव बरन यादव, वीरेन्द्र बहादुर, जे0पी0 यादव, अमरेन्द्र बहादुर, पुत्तन सिंह यादव, इं0 आदर्श, जगदेव यादव, बृजेन्द्र चौधारी, शकील अहमद, प्रमोद पटेल, देवतादीन पासी, समर बहादुर यादव, देशराज यादव, रामनरेश, अनुज यादव, आलोक, अतुल यादव, विश्वास द्विवेदी, डा0 संतलाल, अविनाश यादव, लवकुश मौर्या, शिव मोहन यादव, रवीन्द्र सिंह, अभिकल, योगेन्द्र, अखिलेश बब्लू, शिव मूरत, गौरव यादव, प्रद्युम्न यादव, आशीष यादव, सूरज चौरसिया, अरूण यादव, अमर देव यादव, मिथुन लोधी, शिवम् अटरा, आदि लोगों नें नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।  

Follow Aman Shanti News @ Google News