उन्नाव एनकाउंटर: एक और हुआ पुलिस की गोली से लंगड़ा, मोटरसाइकिल से गिरने के बाद लुटेरे ने की फायरिंग
Unnao encounter उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अपाचे मोटरसाइकिल से भाग रहे लुटेरे ने गिरने के बाद पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में लुटेरे को गोली लगी। जिसे पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। गोली लगे लुटेरे पर आरोप है कि उसने बाइक सवार पति-पत्नी को धक्का देकर पर्स छीन लिया था। जिसमें ज्वेलरी और मोबाइल फोन भी रखा था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज सुबह हुई मुठभेड़ लुटेरे को गोली लगी। जो लखनऊ के दुब्बगा का रहने वाला है। घटना अजगैन थाना क्षेत्र की है।
बिना नंबर की गाड़ी मिली
लूटेरा लखनऊ के दुब्बगा का रहने वाला
अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार पूछताछ में लुटेरे का नाम अयान उर्फ शरीफ पुत्री इलियास निवासी बारवां कला बसंत कुंजी योजना सेक्टर पी हरदोई रोड दुब्बगा थाना दुब्बगा लखनऊ बताया। उसने बताया कि 29 अगस्त की घटना को उसने ही अंजाम दिया था। जिसके पास से एक तमंचा 12 बोर के दो खोखा, एक फंसा हुआ का कारतूस, 4300 रूपए, मोबाइल, फोन और अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जिसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है