Faridabad News : निवेशकों ने डब्ल्यूटीसी कार्यालय पर बिल्डर के खिलाफ किया प्रदर्शन
फरीदाबाद ! अजरौंदा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डब्ल्यूटीसी कार्यालय पर रविवार को निवेशकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान निवेशकों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली। निवेशकों का आरोप है कि भूटानी और डब्ल्यूटीसी बिल्डर मिलकर निवेशकों को गुमराह करने में लगे है। निवेशकों ने डब्ल्यूटीसी के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस कोई भी बिल्डरों के खिलाफ संज्ञान नहीं ले रहा है। निवेशकों की मांग है कि डब्ल्यूटीसी उनके पीडीसी (पोस्ट डेटेड चेक) का भुगतान करें या उनके प्लॉट उन्हें दें।
निवेशकों ने बताया कि डब्ल्यूटीसी फरीदाबाद इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने गांव दयालपुर में विकसित होने वाले सेक्टर-111 व 114 में दीन दयाल योजना के तहत जमीन का सपना दिखाकर 110 एवं 160 गज के प्लॉट बेचे थे। अधिक से अधिक पैसा एकत्र करने के उद्देश्य से डब्ल्यूटीसी ने क्षेत्रीय प्रॉपर्टी डीलर का सहारा लिया था। इस योजना में करीब 2200 लोगों ने निवेश किया था और तीन साल में प्लॉट देने वादा किया था। प्लॉट बुकिंग के दौरान डब्ल्यूटीसी ने निवेशकों को ब्याज लगाकर पीडीसी दिया था।
दो वर्ष बीतने पर जो निवेशकों को उनके प्लॉट नहीं मिले तो लोगों ने पोस्ट डेटेड चेक को अपने बैंक खाते में लगाया। उस दौरान पता चला कि डब्ल्यूटीसी ने उन चेक पर पेमेंट पर स्टॉप लगाई हुई है। इसे लेकर लोग लगातार डब्ल्यूटीसी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल रहा है। अब निवेशकों ने उन प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालयों का घेराव शुरू कर दिया। रविवार को दिल्ली एनसीआर के विभिन्न जिलों से विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे और रैली निकाली।