देर रात बेटी के कमरे से आ रही थी आवाज़ें, परिजनों को हो गया शक- जब अंदर जाकर देखा तो शर्म से झुक गईं आंखें

On

युवती के स्वजन ने बताया कि युवक के पकड़े जाने के बाद दोनों पक्ष के लोगों की पंचायत हुई जिसमें प्रेमी युगल के निकाह की सहमति बन गई। दोनों का निकाह करा दिया गया है लेकिन निकाह के बाद युवक पक्ष के लोग विदा कराकर नहीं ले गए है। उनके द्वारा दो माह बाद विदाई की बात कही गई है।

हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार की रात को एक युवती के स्वजन ने बेटी को प्रेमी के साथ प्रेमालाप करते हुए पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच पंचायत का दौर शुरू हो गया। बुधवार को पंचायत में प्रेमी युगल के निकाह की बात पर सहमति बनने के बाद दोनों का निकाह करा दिया गया।

Read More व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक का किया स्वागत

चोरी छिपे पहुंचा प्रेमिका के घर

थाना हयातनगर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का गांव की ही युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की रात को युवक चोरी छुपे अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर जा पहुंचा। जहां देर रात को आहट सुन स्वजन की आंख खुल गई और उन्होंने बेटी के कमरे में से किसी युवक की आवाज को सुनकर कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। साथ ही युवक की पहचान कर उसे स्वजन को मामले की जानकारी दे दी।

Read More UP News : खाद्य सुरक्षा विभाग ने 50 किलो चीनी बूरा 50 किलो खोया व 810 लीटर सरसों का तेल किया गया नष्ट

प्रेमी युवक को युवती के स्वजन द्वारा पकड़े जाने के बाद दोनों पक्ष के लोग एकत्र हो गए और उनमें पंचायत का दौर शुरू हो गया। बुधवार की दोपहर तक दोनों पक्ष के बीच पंचायत का दौर चलता रहा, जिसमें दोनों पक्ष के लोगों की प्रेमी युगल के निकाह की बात पर सहमति बनी। बाद में युवक और युवती का निकाह करा दिया गया।

Read More दुर्गा पूजा के पदाधिकारियों का व्यापारी नेता ने किया सम्मान

युवती के स्वजन ने बताया कि युवक के पकड़े जाने के बाद दोनों पक्ष के लोगों की पंचायत हुई, जिसमें प्रेमी युगल के निकाह की सहमति बन गई। दोनों का निकाह करा दिया गया है, लेकिन निकाह के बाद युवक पक्ष के लोग विदा कराकर नहीं ले गए है। उनके द्वारा दो माह बाद विदाई की बात कही गई है।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार