पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक रोटी की सरकारी कीमत 14 रुपये

On

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाबी प्राण की सरकार ने रोटी की नई कीमत तय की है इस बारे में सरकार ने अधिसूचना जारी की है यहां सूचना पाकिस्तान के नए न्यूज़ में अपनी रिपोर्ट दी है रिपोर्ट के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री ने निभाना गुरुवार को रोटी की कीमत में कटौती करते हैं पूरे प्रांत में इसकी कीमत ₹14 ते की है उन्होंने कहा कि देशभर में आते के दाम में आई कमी का लाभ लोगों को मिलना चाहिए पंजाब सरकार ने प्रवक्ता ने कहा कि नहीं बाय संगठन की सहमति के अनुसार रोटी की नई कीमत दूरी सभी तंदूरों पर प्रवक्ता से प्रदर्शित की जाए।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार