हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रायबरेली मीडिया क्लब की तरफ से संगोष्ठी का आयोजन

On

रायबरेली। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रायबरेली मीडिया क्लब की तरफ से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। शहर के सारस होटल चौराहा स्थित गणेश नगर में संत कबीर कांप्लेक्स आयोजित गोष्ठी में पत्रकारिता क्षेत्र में मिल रही चुनौतियों के विषय पर चर्चा की गई। सभी कलम-दवाद से शुरू हुई पत्रकारिता ने डिजिटल युग में प्रवेश कर लिया है, लेकिन चुनौतियां कम नहीं हुई है।


ज्ञान की देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शुरू हुई संगोष्ठी में मीडिया क्लब के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि भारतीय प्रेस ने और हिन्दी पत्रकारिता ने आपातकाल और अघोषित आपातकाल भी देखे है। तमाम बाधाओं, प्रतिबंध और प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी भारतीय पत्रकारिता ने अपनी विकास यात्रा तय किया है। कभी सीमित संसाधनों में चलने वाली पत्र-पत्रिकाए आज अच्छी आर्थिक स्थिति में हैं, परंतु लघु एवं माध्यम समाचार पत्र पत्रिकाओं की स्थिति अभी भी चिंताजनक है ।

Read More PAN Card 2.0: New Digital PAN Card Application Process & Charges


वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिशानंद मिश्र ने कहा कि 30 मई 2024 को भारतीय हिन्दी पत्रकारिता 198 वर्षों की हो गयी। भारतीय पत्रकारिता के इतिहास में अपना अलग महत्व रखने वाला समाचार पत्र ‘‘उदन्त मार्तण्ड’’ हिन्दी का प्रथम समाचार पत्र, 30 मई 1826 को कलकत्ता से साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में प्रकाशित हुआ, इसका प्रकाशन जुगल किशोर शुक्ल ने किया। इस समाचार पत्र के अंक हिन्दी की खड़ी बोली और ब्रज भाषा के मिश्रण में प्रकाशित होते थे। इसके प्रथम अंक की 500 प्रतियां प्रकाशित की गईं, यह समाचार पत्र प्रत्येक मंगलवार को प्रकाशित होता था।

Read More Vegetables Prices : दोगुने हुए गोभी के दाम, मटर 100 के पार; बंपर आवक पर भी आलू समेत कई सब्जियों के रेट बढ़े

वरिष्ठ पत्रकार विवेक श्रीवास्तव और आरबी सिंह ने कहा कि 1820 के युग में बंग्ला, उर्दू तथा कई भारतीय भाषाओं में पत्र प्रकाशित हो चुके थे। 1819 प्रकाशित बंगाली दर्पण के कुछ हिस्से हिन्दी में भी प्रकाशित हुआ करते थे, लेकिन हिन्दी के प्रथम समाचार पत्र होने का गौरव ‘‘उदन्त मार्तण्ड’’ को प्राप्त है। 30 मई 1826 को प्रकाशित यह समाचार पत्र 4 दिसंबर 1827 को बंद हो गया। इसके बंद होने में ब्रिटिश शासन का असहयोग मुख्य कारण बताया जाता है। हिन्दी पत्रकारिता दिवस प्रत्येक वर्ष ‘‘30 मई’’ को मनाया जाता है।

Read More BIG BREAKING: बॉर्डर से किसानों ने दी चेतावनी, आमरण अनशन के बीच बड़ी खबर


वरिष्ठ पत्रकार रोहित मिश्र और बीपी सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में सूचनाओं को और अधिक जांचने और परखने की जरूरत है। समाज में कोई ऐसी सूचना नहीं जानी चाहिए जिससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा हो। पर्यावरण, सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक शैक्षिक मुद्दों पर सकारात्मक रिपोर्टिंग और समाज को सही जानकारी देना यही पत्रकारिता का धर्म है।

Follow Aman Shanti News @ Google News