रेलवे यात्रियों को तोहफा नहीं होगी परेशानी अश्विन वैष्णव ने बताया क्या है नया नियम
भारतीय रेलवे - जानकारी दी है कि देश में 10000 नॉन एसी कोच बनने वाले हैं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव में यह ऐलान किया है कि उन्होंने बताया कि 2024 -25 में 4485 और 2025- 26 में 5444 डिब्बे नए-नए बनाए जाएंगे जिनमें से ज्यादातर डिब्बे जनरल श्रेणी के होंगे
अक्सर यात्रियों को शिकायत रहती है कि त्योहार और छुट्टियों में उनकी टिकट कंफर्म नहीं हो पाती यात्रियों को थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे में एक बड़ा ऐलान किया है भारतीय रेलवे ने जानकारी दी है कि देश में 10000 नॉन एसी कोच बनने वाले हैं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव में यह ऐलान किया है
ज्यादातर डिब्बे जनरल श्रेणी के बनाए जाएंगे उन्होंने बताया की 2024 - 25 में 4485 और साल 25- 26 में 54 44 डिब्बा बनाए जाएंगे अमृत भारत जनरल को सहित 2710 सामान को बढ़ाने की योजना है वही अमित भारत स्लीपर को सहित 1910 नन ऐसी स्लिप पर अमृत धारा एसएलआर कोच सहित 514 एसएलआर कोच 200 क्षमता पार्सल वाइन और 110 पैंटी कार भरने की योजना है।