Manmohan Singh Passes Away: दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का निधन, Delhi AIIMS में ली आखिरी सांस
Manmohan Singh Passes Away : दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का गुरुवार देर रात निधन हो गया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को गुरुवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे. इसी दौरान उनका निधन हो गया है.
सांस लेने में तकलीफ होने पर लाया गया था एम्स
PTI के मुताबिक, मनमोहन सिंह को गुरुवार शाम को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके चलते उन्हें रात करीब 8 बजे हालत ज्यादा बिगड़ने पर दिल्ली एम्स (Delhi Aiims) लाकर इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था. वहां उनके दिल में कुछ समस्या दिखाई दे रही थी, जिसके चलते कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीतीश नाइक की देखरेख में सीनियर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान उनका निधन देर रात हो गया.