Farmer ID list : आधार की तरह हर किसान की फार्मर आईडी जरूरी

On

लखीमपुर। सभी किसानों की फार्मर आईडी (Farmer ID list) बनानी जरूरी है। आधार की तरह किसान की एक आईडी बन जाएगी।इस आईडी पर किसान का पूरा विवरण दर्ज होगा। 31 दिसम्बर तक किसान आईडी बनाई जा रही है। जिन किसानों ने अब तक किसान आईडी नहीं बनवाई है वह बनवा लें।

लेखपाल से मिलकर किसान आईडी बनवा सकते हैं। किसान खुद भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने बताया कि किसान आईडी कार्ड एक सरकारी दस्तावेज है। किसान आईडी बन जाने पर किसान की पहचान और उनकी जमीन की जानकारी को डिजिटल रूप में दर्ज होगी। किसानों को मिलने वाली सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगा।

Read More PM Modi will Distribute 50 Lakh Property Cards on 27th December 2024

सरकारी योजनाओं की सब्सिडी, किसी योजना के लिए पात्रता किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगी।इसके अलावा किसी योजना के पात्रता भी किसान आईडी से तय होगी। 31 दिसम्बर तक किसान आईडी बनाई जा रही है। किसान जनसेवा केन्द्र, सीएससी से आवेदन कर सकते हैं या फिर खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई दिक्कत आ रही है तो कृषि विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क कर लें।

Read More UP Ration Card 2025 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

Follow Aman Shanti News @ Google News