Farmer ID list : आधार की तरह हर किसान की फार्मर आईडी जरूरी
By Satish Kumar
On
लखीमपुर। सभी किसानों की फार्मर आईडी (Farmer ID list) बनानी जरूरी है। आधार की तरह किसान की एक आईडी बन जाएगी।इस आईडी पर किसान का पूरा विवरण दर्ज होगा। 31 दिसम्बर तक किसान आईडी बनाई जा रही है। जिन किसानों ने अब तक किसान आईडी नहीं बनवाई है वह बनवा लें।
सरकारी योजनाओं की सब्सिडी, किसी योजना के लिए पात्रता किसान आईडी के माध्यम से ही मिलेगी।इसके अलावा किसी योजना के पात्रता भी किसान आईडी से तय होगी। 31 दिसम्बर तक किसान आईडी बनाई जा रही है। किसान जनसेवा केन्द्र, सीएससी से आवेदन कर सकते हैं या फिर खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई दिक्कत आ रही है तो कृषि विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क कर लें।