लड्डू गोपाल की पूजा की पूरी जानकारी: जन्माष्टमी 2024 के लिए शुभ मुहूर्त और सामग्री के अनुसार करें पूजा

On

Janmashtami 2024 का त्योहार भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है हिंदू में धर्म जन्माष्टमी का एक विशेष महत्व है इस दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने कंस कारागार में मध्य रात को जन्म लिया था उसी रात्रि को श्री कृष्ण के पिता वासुदेव उन्हें गोकुल छोड़ आए थे इसलिए जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा करने के साथ व्रत भी रखते हैं मान्यता है कि इस दौरान भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप यानी लड्डू गोपाल की पूजा करने से जीवन में सभी सुख से मुक्ति मिलती है और साथी मनोकामना पूर्ण होती है!

वैदिक पंचांग के अनुसार अपराध पद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी की शुरुआत रविवार 25 अगस्त को शाम 6 बाजीगर 9 मिनट पर शुरू होगी और लगते ही सोमवार 26 अगस्त को शाम 4:00 से समाप्त होगी इस साल जन्माष्टमी पर चंद्रमा के वृष राशि में होने वाली जयंती योग का निर्माण होगा यह योग पूजा करने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है इस महत्वपूर्ण पूजा करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है 26 अगस्त को जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त देखकर 12:00 बजे से 12:45 तक ऐसे भक्तों को पूजा करने के लिए सिर्फ 45 मिनट की ही मूरत मिलेगी।

Read More Mehandipur Balaji Temple, Rajasthan - Legend, Exorcism & Mystery ,mehandipur balaji history

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और इसके बाद भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जाएं और वहां मोर पंख अवश्य चढ़ाएं घर के मंदिर में भगवान कृष्ण को मोर पंख चढ़ाई इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति का अच्छे से सिंगर करें और उनके यह झूला तैयार करें पूजा के समय भगवान श्री कृष्ण मंत्र 108 बार जाप करें फिर साफ वस्त्र पहनकर पूजा की तैयारी करें इसके बाद श्री कृष्ण की मूर्ति में दक्षिणवर्ती शंकर से अभिषेक करने के बाद फूल और फल चढ़ाए तरह-तरह का पकवान काभोग लगे अंत में श्री कृष्ण भगवान की आरती करें

Read More Vegetables Prices : दोगुने हुए गोभी के दाम, मटर 100 के पार; बंपर आवक पर भी आलू समेत कई सब्जियों के रेट बढ़े

Follow Aman Shanti News @ Google News