चुनावी रण में बहन सुप्रिया सुले पर आक्रामक है अजित पवार गुट, कार्यकर्ताओं की अनदेखी के लगाए आरोप
By Satish Kumar
On
उन्होंने पिछले 60 वर्षों में महाराष्ट्र और देश के लोगों के कल्याण के लिए काम किया है. उन्होंने साइकिल से अभियान की शुरुआत की. उनके पास आज भी हर उस कार्यकर्ता के नाम हैं जो उस समय उनके अभियान में शामिल हुए थे. शुरुआत में विधायक से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री से लेकर कृषि मंत्री तक का उनका राजनीतिक सफर रहा है. आज भी कई लोग पद पर रहते हुए अपने हर फैसले से फायदा उठाते हैं. उन्होंने कहा, इसीलिए शरद पवार को बदलना आसान नहीं है.