Kakbhushundi Ramayan: सागर की ‘काकभुशुंडि रामायण’ में दिखेंगे प्रभु राम के कई अनसुने प्रसंग, जानिए कब और किस चैनल पर हो रही है शुरू

On

 
 
 

 जब 500 बरस बाद अयोध्या (Ayodhya) में अपनी जन्मभूमि पर राम लला (Ramlala) की दीपावली बनी तो देश झूम उठा। इस मौके पर अयोध्या नगरी और सरयू नदी की भव्यता देखते ही बनती थी। इधर दूरदर्शन (Doordarshan) अब 37 बरस बाद फिर से एक नए रंग में रामायण (Ramayan) का प्रसारण करने जा रहा है।

दिलचस्प यह भी है कि इस रामायण सीरियल (Ramayan Serial) का निर्माण भी उन्हीं रामानन्द सागर (Ramanand Sagar) के परिवार ने किया है, जिन्होंने 1987 में ‘रामायण’ सीरियल (Ramayan Serial) बनाकर ऐसा इतिहास रचा कि आज तक वह कायम है। जबकि इस दौरान विभिन्न चैनल्स पर रामायण (Ramayan) पर और भी कई सीरियल प्रसारित हो चुके हैं। लेकिन सागर (Ramanand Sagar) की उस ‘रामायण’ (Ramayan) का आज भी कोई जवाब नहीं।

‘काकभुशुंडि रामायण’ की सबसे पहले जानकारी मैंने दी थी

सागर परिवार के इस नए धारावाहिक का नाम है ‘काकभुशुंडि रामायण’ (Kakbhushundi Ramayan)। जिसका प्रसारण 18 नवंबर से सोमवार से शुक्रवार शाम 7.30 बजे होगा। हालांकि ‘काकभुशुंडि रामायण’ (Kakbhushundi Ramayan) की विस्तृत जानकारी सबसे पहले मैंने ही आपको जून माह में दी थी। तब इसकी शूटिंग भी शुरू नहीं ही थी।

1987 में ‘रामायण’ के शुरू होने की जानकारी भी मैंने ही दी थी

मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है दूरदर्शन पर जब जनवरी 1987 में ‘रामायण’ (Ramayan) का प्रसारण शुरू हुआ था, उस समय भी इस सीरियल को लेकर सबसे पहले मैंने ही लिखा था। मुझे याद है तब 1986 से ही ‘रामायण’ सीरियल (Ramayan Serial) को लेकर मैं अक्सर कोई न कोई समाचार पाठकों को देता था। टीवी पर हमारे किसी धार्मिक ग्रंथ पर पहली बार कोई धारावाहिक आरंभ होना सभी के लिए बड़ी जिज्ञासा थी।

रामानन्द सागर जी से मेरे बरसों घनिष्ठ संबंध रहे

रामानन्द सागर जी (Ramanand Sagar) से मेरे बरसों घनिष्ठ संबंध रहे। वह मुझे बताते कि ‘रामायण’ (Ramayan) इस तिथि को आरंभ हो रहा है। मैं वह समाचार दे देता था। लेकिन तीन-चार बार ऐसा हो गया कि अंतिम तिथि पर इसका प्रसारण टल जाता था। इसलिए जब एक बार फिर सागर साहब (Ramanand Sagar) ने मुझे बताया कि ‘रामायण’ (Ramayan) 25 जनवरी 1987 से शुरू हो रहा है तो मैंने यह समाचार देने से उन्हें मना कर दिया। मैंने कहा इस बार फिर प्रसारण टल जाएगा। लेकिन वह बोले इस बार बिल्कुल पक्का है। आप मंत्रालय और दूरदर्शन महानिदेशालय में कहीं भी पूछ लीजिये।

मैंने अनमने मन से जब दूरदर्शन महानिदेशक और सूचना प्रसारण मंत्रालय के शीर्ष व्यक्तियों से पूछा तो मुझे बताया कि इस बार इसका प्रसारण पक्का शुरू हो रहा है। तब मैंने यह समाचार दिया। हालांकि तब मैं नहीं जानता था कि इस ‘रामायण’ सीरियल (Ramayan Serial) का प्रसारण देश में टीवी क्रांति  कर देगा।

‘काकभुशुंडि रामायण’ का निर्माण रामानन्द सागर के बेटे और पोते ने किया है

इधर अब ‘काकभुशुंडि रामायण’ (Kakbhushundi Ramayan) की बात करें तो इसका निर्माण रामानन्द सागर (Ramanand Sagar) के पुत्र प्रेम सागर (Prem Sagar) और पौत्र शिव सागर (Shiv Sagar) ने अपने ‘सागर वर्ल्ड’ (Sagar World) से किया है। इस धारावाहिक के एक–एक घंटे के कुल 52 एपिसोड की मंजूरी दूरदर्शन (Doordarshan) ने दी है।

‘काकभुशुंडि रामायण’ को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

प्रेम सागर (Prem Sagar) बताते हैं-‘’हम ‘काकभुशुंडि रामायण’ (Kakbhushundi Ramayan) को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह सब राम जी की कृपा से हो रहा है। उन्होंने एक बार फिर हमको यह ज़िम्मेदारी सौंपी इससे हम प्रसन्न  हैं। हालांकि राम जी की दी ज़िम्मेदारी निभाना आसान काम नहीं। लेकिन राम जी साथ हैं तो सब अच्छा होगा। मैं पापा जी के साथ अपने पुराने ‘रामायण’ सीरियल (Ramayan Serial) से भी शुरू से जुड़ा रहा। लेकिन पापा जी ने उस ‘रामायण’ (Ramayan) को एक सर्वोत्तम कृति बनाकर, जो शिखर दिया, जो मापदंड स्थापित किए, वैसे तो हम शायद न कर सकें। लेकिन हमने अपनी ओर से ‘काकभुशुंडि रामायण’ (Kakbhushundi Ramayan) को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसकी तैयारी हम पिछले कई बरसों से कर रहे थे।”

दर्शकों को ऐसे अनेक प्रसंग मिलेंगे जो उन्होंने पहले कहीं और नहीं देखे होंगे

सागर (Prem Sagar) आगे कहते हैं “दर्शकों को इसमें ऐसे अनेक प्रसंग मिलेंगे जो उन्होंने इससे पहले कहीं और नहीं देखे होंगे। कुछ प्रसंग तो ऐसे भी हैं जो पहले कहीं सुने भी नहीं गए। काकभुशुंडि को भगवान राम का सबसे बड़ा भक्त माना जाता है। भगवान राम ने काकभुशुंडि को ही अपना विराट रूप दिखाया था। हमने अपने इस सीरियल को भी भव्य रूप में बनाया है। जिसकी शूटिंग गुजरात के बड़ोदरा स्थित लक्ष्मी स्टूडियो में की जा रही है।‘’

कौन कौन हैं कलाकार

इधर यह देखना दिलचस्प रहेगा दर्शक अब ‘काकभुशुंडि रामायण’ (Kakbhushundi Ramayan) को कितना पसंद करते हैं। सीरियल में पवन, अवधेश, राविज ठाकुर, सोनिया सिंह, समीर राज़दां, संदीप मोहन और दानिश खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इनमें कुछ कलाकार लगभग नए हैं तो कुछ पहले भी धार्मिक सीरियल में काम कर चुके हैं।

सीरियल का निर्देशन जयदीप चक्रवर्ती  कर रहे हैं। संगीत सूर्य राजकमल का है। रामानन्द सागर (Ramnand Sagar) की पुरानी ‘रामायण’ (Ramayan) में लक्ष्मण की भूमिका कर चुके प्रसिद्द अभिनेता सुनील लहरी (Sunil Lahri) भी ‘काकभुशुंडि रामायण’ (Kakbhushundi Ramayan) के आरंभिक एपिसोड से जुड़े हुए थे। लेकिन बाद में वह इससे अलग हो गए।

रामायण पर सागर परिवार फिर से सीरियल बना रहा है इसलिए इस पर निगाहें तो रहेंगी। लेकिन दूरदर्शन इसका प्रसारण प्राइम टाइम में न करके शाम के जिस 7.30 बजे के समय में करने जा रहा है, उस समय इसे कितने दर्शक मिलते हैं, यह भी देखना होगा।

Follow Aman Shanti News @ Google News