vridha pension jharkhand : झारखंड में बुजुर्ग पेंशन को लेकर आई बड़ी खबर, सरकार इस दिन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी पैसे
By Satish Kumar
On
रांची। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत बुधवार को होगी। इसके तहत 50 से 60 वर्ष की सभी श्रेणी की महिलाओं एवं एससी तथा एसटी श्रेणी के पुरुषों को पेंशन मिलेगा।
रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन लाभुकों के खाते में राशि हस्तांतरित कर इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इस आयु वर्ग के कुल 1,58,218 लाभुकों को 31.6 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जाएगी। यह फरवरी एवं मार्च-2024 की पेंशन राशि है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव मनोज कुमार तथा निदेशक शशि प्रकाश झा ने मंगलवार को बताया कि इस योजना का लाभ देने के लिए अभियान चलाया गया था, जिसमें कुल 5,68,821 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें पांच मार्च तक 2,22,523 लाभुकों को स्वीकृति प्रदान की गई। पूर्व में 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को ही प्रतिमाह एक हजार रुपये पेंशन का लाभ मिलता था।
अब सभी महिलाओं एवं एससी, एसटी श्रेणी के पुरुषों को 50 वर्ष से ही पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सरकार गठन के समय कुल लाभुकों की संख्या 6,60,870 थी जो 18 नवंबर 2021 को सर्वजन पेंशन योजना लागू होने के बाद बढ़कर 26,73,958 हो गई है। सर्वजन पेंशन योजना लागू होने के बाद निर्धारित आयु वर्ग के सभी नागरिकों को पेंशन देने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर विभाग के अपर सचिव अभयनंदन अंबष्ठ एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
Read More UPPCL Jhatpat Connection: Pay Bill Online, Required Documents, Processing Fees, How to Apply