UP Family ID Registration : यूपी फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान लाभ एवं उद्देश्य

On

UP Family ID Registration Kya Hai:- उत्तर प्रदेश सरकार ने यह योजना जिसका नाम “फैमिली आई.डी. : एक परिवार एक पहचान” है. यह योजना राशन कार्ड से जुडी हुई है. जिस अभ्यर्थी के पास राशन कार्ड होगा वो ही उसकी फॅमिली आईडी भी होगी। इसके माध्यम से प्रदेश में रोजगार से वंचित नागरिको का डाटा एकत्रित कर रही है. इस डाटा बेस के आधार पर सरकार हर एक परिवार में खाने का राशन, रोजगार और उससे जुडी कई सारी योजनाओं को सीधे लाभार्थी तक पहुचायेगी। जिससे सभी पात्र अभ्यर्थी प्रदेश में चल रही योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे. इस योजना के लिए लॉगिन, रजिस्ट्रेशन, और एप्लीकेशन की स्थिति जैसे अनेक चीजों के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और सभी चीजों को लाभ उठाये.

मुख्य उद्देश्य

फैमिली आई.डी – एक परिवार एक पहचान का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों को एक फैमिली आईडी मिलना है. इससे सभी परिवारों को लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक उन्नति होना है. इससे जुड़ने वाले हर एक परिवार को राशन, रोजगार और उसकी जरुरत के हिसाब से मिलने वाली योजना का लाभ है. इसके अंतर्गत छात्रवृति, कौशल विकास, किसानों को मिलने वाली सब्सिडी/अनुदान, श्रमिकों को अनुदान, युवाओं को रोजगार के अवसर, पेंशन इत्यादि है। “इस योजना के माध्यम से हर एक परिवार की स्थिति के अनुसार उसको रोजगार और खाद्य सामग्री (राशन) उपलब्ध कराया जाना है”. इससे सरकार और नागरिक के बीच सीधा संपर्क रहेगा और दोनों के बीच में पारदर्शिता आएगी।

Read More नानपारा चीनी मिल के 41वें पेराई सत्र का शुभारम्भ 17 नवम्बर को

  • परिवारों की जानकारी:- इस योजना के माध्यम से सरकार के पास हर तरीके के परिवार का सम्पूर्ण डाटा वैसे तैयार हो जायेगा। जिसमे हर वर्ग के परिवारों का ब्यौरा आ जायेगा.
  • अनाधिकृत पंजीकरण:- इसमें एक सदस्य एक ही बार रजिस्ट्रेशन कर सकता है जिससे वास्तविक डाटा सरकार को मिलेगा.
  • योजनाए:- इससे राज्य सरकार द्वारा जारी योजनायें सीधे लाभार्थी तक पहुंच सकेगी।
 

यूपी फॅमिली आईडी के लाभ

  • आर्थिक सहायता:- इस योजना से इससे जुड़े परिवारों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और सब्सिडी का लाभ मिलेगा.
  • सरकारी योजनाओं का लाभ:- इसमें रजिस्टर्ड सभी पात्र अभ्यर्थियों को उनके अनुरूप सरकारी योजनाओ का सीधे लाभ मिलेगा।
  • शैक्षिक एवं स्वास्थ्य सुविद्याएँ:- इस योजना के तहत छात्रवृति, कौसल विकास, आयुष्मान जैसी अनेक सुबवधाओ का लाभ दिया जायेगा.
  • पारदर्शिता:- यह सरकार और नागरिक के बीच सीधा संपर्क जिससे वह सब चीजों के बारे में खुद से जान पायेगा और उनके बीच पारदर्शिता और सुगमता रहेगी।

फॅमिली आई डी रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज : Family ID Documents

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • फोटो
  • जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र

UP Family ID Registration, Login, & Track Application Status

UP Family ID Ek Parivar Ek Pahchan Login : यूपी फॅमिली आईडी लॉगिन प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले UP Family ID Official Website को खोलें।
  • यहाँ पर दिए गए “Sign In” ऑप्शन में क्लिक करें।
  • अब अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
  • इस नंबर में एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे डालकर वेरीफाई करें और सबमिट करे.
  • अब आपकी लॉगिन प्रक्रिया पूरी चुकी है.
  • अब आप अपनी फॅमिली आई डी की सारी डिटेल्स इससे सम्बंधित कोई भी काम कर सकते है.

यूपी फैमिली आई डी का रजिस्ट्रेशन कैसे करें? UP Family ID Registration

सभी आवेदक इसके रजिस्ट्रेशन के लिए अपने सभी जरुरी दस्तावेज जिसका विवरण ऊपर दिया गया है वो अपने पास रख ले. आवेदन के लिए यहाँ दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे और आगे बढे:-

Read More Mahila Silai Machine Yojana 2024: महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन, घर बैठे शुरू करें अपना बिज़नेस

  • सबसे पहले “यूपी फैमिली : एक परिवार एक पहचान” की ऑफिसियल वेबसाइट खोले- https://familyid.up.gov.in/.
  • इसके बाद यहाँ ऊपर दिए गए मेन्यू में “रजिस्ट्रेशन (Registration)” में क्लिक करके उसे खोले।
  • यहाँ पर नाम (Name) और मोबाइल नंबर (Mobile) भरे और मोबाइल में आये हुए ओटीपी द्वारा वेरीफाई कर ले.
  • यहाँ अपनी पूरी डिटेल्स जैसे (नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, और आधार कार्ड इत्यादि) डालकर सबमिट करें।
  • इसके बाद अपने से जुड़े परिवार जैसे पति और बच्चो अदि का आधार कार्ड और जानकारी डालकर फॉर्म को कम्पलीट करे.
  • इसके बाद आपको अपनी फैमिली आई.डी. प्राप्त हो जाएगी और यह आई डी आपके मोबाइल नंबर में दी जाएगी।
  • आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख ले ताकि भविष्य में काम आये और इसे सेव भी कर सकते है.

उतार प्रदेश फैमिली आई.डी. Application Status कैसे चैक करे?

आवेदक जो इसके लिए आवेदन कर चुके है वो अब यहाँ से लॉगिन करके अपना स्टेटस जान सकते है और उसमे आयी योजनायें और सभी जरुरी चीजों को देख सकते है.

Read More सिर्फ 4 स्टेप्स में चेक करें राशन कार्ड की नई लिस्ट में अपना नाम, ये रहा प्रोसेस UP Ration Card List @fcs.up.gov.in

  • सर्वप्रथम आप इसको आधकारिक वेबसाइट में जाये और उसे खोले जिसका लिंक निचे दिया गया है.
  • इसके बाद होम पेज में दिए गए “Track Application Status” में क्लिक करके खोले.
  • इसके बाद यहाँ पर एप्लीकेशन नंबर (Application Number) इनपुट करें।
  • अब यहाँ से आप अपने फॉर्म के वर्तमान की सारी जानकरी को प्राप्त कर सकते है.

यूपी फैमिली आई.डी कैसे डाउनलोड करे? UP Family ID Download

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट खोले जिसका लिंक नीचे उपलब्ध है.
  • यहाँ पर मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करे.
  • इसके बाद एक डैशबोर्ड ओपन होगा यहाँ पर डाउनलोड का ऑप्शन होगा उसमे क्लिक करें।
  • अब इसे डाउनलोड करे और सेव कर ले.

“उत्तर प्रदेश फॅमिली आई.डी (एक परिवार एक पहचान) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक ऐसी पहल है जिससे परिवार के एक लोग को रोजगार दिया जायेगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा आने वाली योजनाएं एवं उसका लाभार्थी तक पहुंचाया जायेगा। जिससे योजनाओं के प्रति जागरूकता व सुगमता आएगी। इसके आधार से हर व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ और रोजगार मिलेगा। इसलिए ऐसे सभी नागरिक जिन्होंने अभी तक अपनी आई.डी नहीं बनवायी है वो यहाँ दी हुई लिंक का प्रयोग और जानकारी के द्वारा रजिस्ट्रेशन कर सकता है.

यूपी फैमिली आई.डी. आधकारिक वेबसाइट- familyid.up.gov.in
Follow Aman Shanti News @ Google News