GDA Nursing Course in Hindi | जीडीए कोर्स की संपूर्ण जानकारी

On

आज के पोस्ट का विषय है GDA Nursing Course in Hindi. वर्तमान समय में चिकित्सा क्षेत्र में नर्सिंग असिस्टेंट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इसीलिए GDA Course यानी General Duty Assistant Course किए हुए छात्रों को काफी आसानी से नौकरी के अवसर मिल जाते हैं।

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र स्थिर रोजगार प्रदान करती है। कुल मिलाकर GDA Nursing Course  स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में करियर शुरू करने और जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक सहायता और देखभाल प्रदान करने में रुचि रखने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

Read More Free Scooty Yojna 2024 Apply: सरकार दे रही है कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी यह योजना का लाभ उठाने के लिए जल्दी आवेदन करें

इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि GDA Nursing Course in Hindi के बारे में पूरा जानकारी दिया गया है। जैसे GDA Course के लिए योग्यता, फीस और admission process आदि।

Read More PM Awas Yojana Online Apply 2024: आवास योजना की मदद से बनाये अपना पक्का घर, 6.5% ब्याज पर मिलेगा लोन, 1.3 लाख की मिलेगी सब्सिडी

GDA Course Details in Hindi

कोर्स का नाम जीडीए (GDA)
जीडीए (GDA) का फुल फॉर्म जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (General Duty Assistant)
GDA कोर्स की अवधि 1) सर्टिफिकेट कोर्स – 6 महीने
2) डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा – 2 वर्ष
3) बैचलर इन ड्यूटी असिस्टेंट – 4 वर्ष
4) जनरल ड्यूटी असिस्टेंट में मास्टर्स – 2 वर्ष
GDA कोर्स के लिए योग्यता  किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या 12th साइंस स्ट्रीम (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) से पास होना अनिवार्य है।
GDA कोर्स की फीस जीडीए कोर्स की फीस ₹6000 से ₹20000 तक है।
GDA की सैलरी 1.5 लाख रुपए से 2.5 लाख रुपए तक सालाना।
नौकरी के अवसर नर्सिंग असिस्टेंट, होम हेल्थ एड, एल्डरली केयर असिस्टेंट, हॉस्पिटल अटेंडेंट, क्लीनिक असिस्टेंट, मेंटल हेल्थ असिस्टेंट आदि।

GDA Nursing course in Hindi के इस लेख में आप सभी को GDA Nursing Course के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिल गई होगी। अब आप सभी को GDA Nursing Course के बारे में संक्षिप्त जानकारी देने जा रहा हूं।

Read More Subhadra Yojna 2024 Apply Status Check Details and Last Date: सुभद्रा योजना 2024 आवेदन प्रारंभ, विवरण और अंतिम तिथि देखें

जीडीए नर्सिंग कोर्स क्या है | GDA Course in Hindi

GDA यानी जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (General Duty Assistant). यह एक हेल्थ केयर ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इसे पूरा करने में 6 महीने का समय लगता है। यह एक सर्टिफिकेट कोर्स है। इस कोर्स को करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th या 12th साइंस स्ट्रीम से होना अनिवार्य है।

इस कोर्स की पढ़ाई करने के दौरान छात्रों को आवश्यक नर्सिंग कार्य और मरीजों की देखभाल करने की तकनीक सिखाई जाती है। और छात्रों को स्वास्थ्य पेशेवरों की सहायता कैसे करनी है इसके बारे में बताया जाता है।

GDA course में आम तौर पर बुनियादी रोगी देखभाल, स्वच्छता, प्राथमिक चिकित्सा, चिकित्सा शब्दावली, संक्रमण नियंत्रण और संचार कौशल जैसे विषय शामिल होते हैं।

आप GDA Course बिल्कुल निशुल्क भी कर सकते हैं।भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Youth Training Program) के अंतर्गत इस कोर्स को कराया जा रहा है।

इस लेख GDA Nursing Course in Hindi के अगले भाग में जीडीए कोर्स की योग्यता के बारे में बताया गया है।

GDA Nursing Course के लिए योग्यता

जो भी छात्र GDA Nursing Course करना चाहते हैं, उनके लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। वह कुछ इस प्रकार हैं।

  1. GDA Nursing Course करने के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 10 वीं पास होना अनिवार्य है।
  2. इसके अलावा इस कोर्स को करने के लिए छात्र की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  3. कुछ संस्थान या कॉलेज विशिष्ट पात्रता मानदंड रखते हैं, जैसे कि न्यूनतम अंकों की आवश्यकता या विशिष्ट विषयों में दक्षता।
  4. इस पोस्ट को लड़के और लड़कियां दोनों ही कर सकते हैं।

जीडीए का कोर्स कितने साल का होता है?

Gda course करने में 6 महीने का समय लगता है। अगर आप GDA certificate courses करते हैं।

Diploma/PG Diploma in General Duty Assistant  करने में 1 से 2 साल का समय लगता है यह संस्थानों के ऊपर निर्भर करता है।

Bachelor in General Duty Assistant करने में 4 साल का समय लगता है।

Masters in General Duty Assistant करने में 2 साल का समय लगता है।

GDA course की फीस कितनी होती है?

जीडीए कोर्स की फीस ₹6000 से ₹100000 होती है। यह संस्थानों के ऊपर निर्भर करता है। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत जीडीए कोर्स को निशुल्क कराया जाता है।

GDA कोर्स फीस
GDA-Certificate course ₹6000 से ₹1,00,000
GDA-Diploma ₹50,000 से  ₹1,00,000
GDA-UG ₹20,000 से  ₹5,00,000
GDA-PG   ₹40,000 से  ₹2,00,000
GDA-Doctorate   ₹10,000  से  ₹2,00,000

GDA Nursing Course in Hindi लेख के अगले भाग में आप जानेंगे GDA Nursing Course के दौरान किन-किन विषय को पढ़ाया जाता है।

जीडीए कोर्स में क्या सिखाया जाता है

जीडीए नर्सिंग कोर्स में छात्रों को विभिन्न चिकित्सा और नर्सिंग कौशल सिखाया जाता है। ताकि वह मरीजों की देखभाल कर सकते हैं और डॉक्टर को इलाज करने में सहायता कर सकें।

जीडीए कोर्स के दौरान जो विषय और कौशल सिखाए जाते हैं वह कुछ इस प्रकार हैं:

  • शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान (Anatomy and Physiology)
  • नर्सिंग बुनियादी बातें (Nursing Fundamentals)
  • चिकित्सा शब्दावली (Medical Terminology)
  • संक्रमण नियंत्रण (Infection Control)
  • रोगी स्वच्छता और सुरक्षा (Patient Hygiene and Safety)
  • बुनियादी नर्सिंग प्रक्रियाएं (Basic Nursing Procedures)
  • प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर (First Aid and CPR)
  • औषध (Pharmacology)
  • रोगी संचार और पारस्परिक कौशल(Patient Communication and Interpersonal Skills)
  • पोषण और डायटेटिक्स (Nutrition and Dietetics)
  • नर्सिंग में चिकित्सा नैतिकता और कानूनी मुद्दे (Medical Ethics and Legal Issues in Nursing)

GDA Nursing Course in Hindi लेख के अगले भाग में आप जानेंगे की जीडीए कोर्स को निशुल्क कैसे कर सकते हैं।

GDA nursing course निशुल्क करें (PMKVY)

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत GDA को निशुल्क कराया जाता है। आप Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी सेंटर में जीडीए कोर्स के लिए आवेदन करके दाखिला ले सकते हैं।

GDA Course के लिए PMKVY योजना में online आवेदन कैसे करें

  1. आवेदन करने के लिए आपको PMKVY के ऑफिशियल वेबसाइट (www.pmkvyofficial.org) पर जाना होगा।
  2. होम पेज पर आपको ‘Skill India’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. उसके बाद आपको ‘Register as a Candidate’ सिलेक्ट करना होगा।
  4. अगले पेज में आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  5. पंजीकरण फॉर्म में पूछे गए सारे डिटेल्स को भर देना होगा।
  6. भरने के बाद आपको ‘Submit’ पर क्लिक करना होगा।
  7. इसके बाद आपका इस योजना में आवेदन हो जायेगा।

GDA nursing course in hindi लेख के अगले भाग में आप जानेंगे जीडीए कोर्स का एडमिशन प्रोसेस।

जीडीए कोर्स में एडमिशन कैसे लें | GDA Course Admission Process

GDA Nursing Course करने के लिए कई सारे संस्थान, नर्सिंग स्कूल और वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर है जहां पर आप एडमिशन ले सकते हैं।

सबसे पहले ऐसे  संस्थान या नर्सिंग स्कूल की तलाश करें जो आपके क्षेत्र या पसंदीदा स्थान पर GDA Nursing Course प्रदान करते हैं। उनकी प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और फीस के बारे में जानकारी इकट्ठा करें।

उसके बाद आप जिस संस्थान में एडमिशन लेने के लिए रुचि रखते हैं वहां से एडमिशन फॉर्म ले। एडमिशन फॉर्म ऑफ संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट या फिर उस संस्थान के एडमिशन ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन पत्र पूरा करें और संस्थान द्वारा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण और पासपोर्ट आकार की तस्वीरें प्रदान करें।

जब आपके आवेदन पत्र को स्वीकृत कर लिया जाएगा तब आपको कोर्स की फीस जमा करने के लिए कहा जाएगा।

जब आपका एडमिशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा तब आपका कोर्स शुरू कर दिया जाएगा।

GDA nursing course in hindi लेख के अगले भाग में जीडीए कोर्स का सिलेबस बताया गया है।

GDA Course Syllabus in Hindi

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (GDA) पाठ्यक्रम में निम्नलिखित विषय शामिल हैं:

अस्पतालों और स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को समझना (Understanding hospitals & the healthcare system)
बुनियादी नर्सिंग कौशल (Basic nursing skills)
शरीर यांत्रिकी को समझना (Understanding body mechanics)
सामान्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता (General health & hygiene)
रोगी देखभाल सहायक की भूमिका (Role of a patient care assistant)
रोगी की दैनिक देखभाल (Daily care of a patient)
आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा और सीपीआर (Emergency first aid and CPR)
बुनियादी मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर विज्ञान (Basic human anatomy & physiology)
दृष्टिबाधितों की देखभाल (Caring for the visually impaired)
चिकित्सा अपशिष्ट का निपटान (Disposal of medical waste)
गिरने से बचाव की देखभाल और संयम (Fall prevention care and restraints)
रेडियोथेरेपी और दबाव घावों के लिए विशेष त्वचा देखभाल (Special skin care for radiotherapy and pressure sores)
नुस्खे के अनुसार दवाएँ देना (Administering drugs as per prescriptions)
रोगी को संभालना, उठाना और स्थानांतरित करना (Patient handling, lifting, and transferring)

Gda Nursing Course in Hindi लेख के अगले भाग में GDA की सैलरी बताई गई है।

GDA की सैलरी कितनी होती है?

GDA की शुरुआती सैलरी ₹12000 से ₹17000 होती है। अनुभव के साथ उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है।

GDA की सैलरी कंपनी, स्थान, अनुभव, और कौन सी इंडस्ट्री में आप काम कर रहे हैं, इन सभी फैक्टर्स पर निर्भर करती है।

GDA नौकरी भूमिका वेतन
दंत चिकित्सा सहायक ₹1,50,000 प्रति वर्ष से शुरू होता है
फ़्लेबोटोमिस्ट सहायक वेतन ₹2,00,000 प्रति वर्ष से शुरू होता है
भौतिक चिकित्सा सहायक वेतन ₹2,76,000 प्रति वर्ष से शुरू होता है
नर्सिंग सहयोगी वेतन  ₹2,50,000 प्रति वर्ष से शुरू होता है

GDA Nursing Course in Hindi लेख के अगले भाग में जीडीए कोर्स करने के लिए कॉलेजों के नाम बताए गए हैं।

जनरल ड्यूटी असिस्टेंट का क्या काम है?

जीडीए का चिकित्सा क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है। जीडीए के द्वारा किए जाने वाले काम निम्नलिखित है :

  • पेशेंट की देखभाल करना और उनकी सहायता करना।
  • मरीजों को खाना खिलाना और उनके कपड़े बदलना।
  • रोगियों को बिस्तर से उतारना चढ़ाना, उठाना बैठाना और उन्हें व्यायाम करने में मदद करना।
  • रोगियों की स्वच्छता की जिम्मेदारी भी GDA की होती है।
  • हाउसकीपिंग सहीत पेशेंट की देखभाल में जितनी भी कामों को करने की आवश्यकता पड़ती है वह सभी जीडीए करता है।

GDA nursing course in hindi लेख के अगले भाग में आप जानेंगे GDA कोर्स करने के बाद आपको कहां नौकरी करने का मौका मिलता है।

GDA Course के बाद नौकरी के अवसर

GDA course कंप्लीट कर लेने के बाद कई सारे नौकरी के अवसर होते हैं। आप जीडीए स्टाफ के रूप में हॉस्पिटल, क्लीनिक और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में काम कर सकते हैं।

दंत चिकित्सा सहायक, फ़्लेबोटोमिस्ट, भौतिक चिकित्सा सहायक और नर्सिंग सहयोगी के रूप में GDA स्टाफ काम कर सकते हैं।

GDA nursing course in hindi लेख के अगले भाग में आप जानेंगे जीडीए कोर्स कंप्लीट हो जाने के बाद आगे किस चीज की पढ़ाई कर सकते हैं।

जीडीए के बाद क्या करना चाहिए?

जीडीए कोर्स कंप्लीट होने के बाद आप नौकरी कर सकते हैं या फिर आप अपनी पढ़ाई को आगे जारी रख सकते हैं।

GDA-Certificate course कंप्लीट होने के बाद आप Diploma in GDA कर सकते हैं। इसे पूरा करने में 2 साल का समय लगता है।

अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में काम करना चाहते हैं तो आपको आगे की पढ़ाई जारी रखनी होगी।

अगर आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस स्ट्रीम(भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) से कर लिया है तो आप ANM, GNM या फिर BSC NURSING भी कर सकते हैं।

FAQ – GDA nursing course in hindi

  1. जीडीए का पूरा नाम क्या है?

    जीडीए का फुल फॉर्म जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (General Duty Assistant) होता है इसे हिंदी में जनरल ड्यूटी सहायक भी कहा जाता है।

  2. अस्पताल में जीडीए का क्या काम होता है?

    अस्पताल में जीडीए का काम डॉक्टर या नर्स की देखरेख में मरीजों की देखभाल करना होता है। वे मरीजों को रोजमर्रा की गतिविधियों में सहायता करते हैं। जैसे मरीज के कपड़े बदलना, साफ सफाई रखना और वाइटल साइन   लेने में मदद करते हैं।

    और विभिन्न ने चिकित्सा प्रक्रियाओं में मदद करते हैं। जीडीए अस्पताल में मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को सुनिश्चित करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

  3. जीडीए के बाद मैं क्या कर सकता हूं?

    जीडीए के बाद आप वार्ड बॉय या वार्ड गर्ल की तरह अस्पताल में काम कर सकते हैं जिनका मुख्य काम अस्पताल में साफ सफाई रखना और मरीजों की देखभाल करना होता है।

    या फिर आप अगर अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखना साथ चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। अगर अपने 12वीं पास कर रही है तो फिर एनएम जीएनएम या फिर बीएससी नर्सिंग करके नर्सिंग ऑफिसर के रूप में भी काम कर सकते हैं।

  4. जीडीए कोर्स करने के लिए न्यूनतम शिक्षा कितनी होनी चाहिए?

    जीडीए कोर्स करने के लिए न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है।

  5. जनरल ड्यूटी असिस्टेंट की सैलरी कितनी होती है?

    जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹15000 होती है। अनुभव के साथ उनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी होती रहती है।

GDA Nursing Course in Hindi लेख में आपने जाना जीडीए कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे कि जीडीए क्या है, उसकी फीस कितनी होती है, उसका सिलेबस क्या है? जीडीए कोर्स में एडमिशन लेने का प्रोसेस क्या है? मुझे उम्मीद है कि आपको जीडीए के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गया होगा।

अगर अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है, जीडीए कोर्स के बारे में तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश करेंगे। हमारी वेबसाइट (amanshantinews.com) पर कैरियर और जॉब से जुड़ी सारी जानकारी दिया जाता है।

Follow Aman Shanti News @ Google News