TIME Influential List: टाइम की सूची में अजय बंगा, आलिया भट्ट, साक्षी मलिक सहित ये नाम शामिल
By Mandola News
On
न्यूयार्क। टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली सूची बुधवार को जारी हुई। इसमें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, पहलवान साक्षी मलिक और अभिनेता-निर्देशक देव पटेल सहित कई अन्य भारतवंशी शामिल हैं।