TIME Influential List: टाइम की सूची में अजय बंगा, आलिया भट्ट, साक्षी मलिक सहित ये नाम शामिल

On

न्यूयार्क। टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली सूची बुधवार को जारी हुई। इसमें विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, बालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट, माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, पहलवान साक्षी मलिक और अभिनेता-निर्देशक देव पटेल सहित कई अन्य भारतवंशी शामिल हैं।

टाइम की 2024 की सूची में अमेरिकी ऊर्जा विभाग के ऋण कार्यक्रम कार्यालय के निदेशक जिगर शाह येल विश्वविद्यालय में खगोल विज्ञान की प्रोफेसर प्रियंवदा नटराजन भारतीय मूल की रेस्तरां मालकिन अस्मा खान के साथ ही रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की पत्नी यूलिया नवलनाया का नाम भी शामिल है।

Read More राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की बैठक संपन्न

 

Read More अपर निदेशक ने वृहद गो संरक्षण केन्द्र बावन बुजुर्ग बल्ला का किया निरीक्षण

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार