PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana – सरकार दे रही छात्रों को 6.5 लाख रूपये तक का लोन, ऐसे करे आवेदन
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024: केंद्र सरकार द्वारा छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु विद्या लक्ष्मी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए ऋण की सुविधा प्रदान कर रही है। मुख्य रूप से इस योजना के तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के छात्र-छात्रों को इस योजना के तहत ऋण प्रदान किया जा रहा है।
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जाती हैं। इसी दिशा में विद्या लक्ष्मी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे जो पढ़ने में सही हैं उन्हें एजुकेशन लोन प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सरकार 50 हज़ार से लेकर 6.5 लाख तक का ऋण मुहैया करा रही है। यह ऋण की राशि कोई भी पात्र छात्र-छात्रा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई छात्र-छात्राओं के हित में यह एक नई पहल है। इस योजना में लगभग 30 से अधिक संबंधित विभाग जुड़े हुए हैं और सरकार एवं प्राइवेट बैंक भी इस योजना में ऋण अप्प्रोवे कर रहीं हैं। इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्रों को बैंक या किसी भी अन्य संस्था से ऋण प्राप्त करने पर 10 से 12 प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना पड़ेगा। ऋण की अवधि 5 वर्षों तक हो सकती है।
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Benefits
सरकार द्वारा शुरू की गई विद्यार्थी के प्रति यह एक एजुकेशन लोन योजना है, इस योजना में ऋण के साथ-साथ अन्य सुविधाएँ भी लाभार्थियों को प्रदान की जाती हैं:-
- गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्र-छात्रों को ऋण की सुविधा प्रदान की जायेगी।
- इस योजना के तहत छात्र-छात्रों को 50 हज़ार से 6 लाख तक का ऋण प्रदान किया जाएगा।
- ऋण प्राप्त करके निम्न वर्ग के परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
- इस योजना के लाभार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा भी प्रदान की जायेगी।
- जिन छात्र-छात्रों की शिक्षा अधूरी छूट गई है वह पूर्ण कर पाएंगे।
- उच्च शिक्षा प्राप्त करके वह अपने जीवन स्तर को सुधार पाएंगे।
- ऋण की राशि प्राप्त करके आत्मनिभर बन पाएंगे।
Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Eligibility
सरकार द्वारा इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए सभी उम्मीदवार को पात्रता मापदंडों को पूर्ण करना होगा। इस योजना के तहत निर्धारित की गई पात्रता निम्नलिखित है।
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- इस योजना के तहत केवल गरीब एवं निम्न वर्ग के छात्र-छात्रों को पात्र माना जाएगा।
- आवेदक 10वीं एवं 12वीं में 55% अंक प्राप्त किए होना चाहिए।
- उम्मीदवार के नाम से कोई भी अन्य ऋण नहीं होना चाहिए।
- आवेदक का सिविल स्कोर सही होना चाहिए।
- एक बैंक खाता किसी भी बैंक में खुला होना अनिवार्य है।
- सभी आवश्यक दस्तावेज़ आवेदक के नाम में होने चाहिए।
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Documents
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट
- 10वीं 12वीं प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट आकार फोटो
PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana Apply Online
- सर्वप्रथम इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर “रजिस्टर” के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
- अब फॉर्म में पूँछी गई सभी विवरण दर्ज करके सबमिट करें।
- इसके पश्चात ईमेल पर प्राप्त हुई लिंक पर क्लिक करके खाता सक्रीय करें।
- अब ईमेल और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म की लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को भरें।
- अब सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करके आवेदन करें।