Raebareli crime news आबकारी विभाग ने 75 लीटर आवाज कच्ची शराब पकड़ी

On

रायबरेली जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आवास शराब एवं अवैध बिक्री तस्करी के विरुद्ध जारी परिवर्तन अभियान के अंतर्गत आपकारी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में आपका ही निरीक्षक लालगंज राजीव सिंह व आबकारी निरीक्षक सदर अखिलेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आबकारी स्टाफ के साथ थाना गुरु बक्स के अंतर्गत ग्राम शिमला आशा का पूर्व हुआ!

थाना हीरो के अंतर्गत ग्राम मोहनपुर आज गांव में आवाज कच्ची शराब बनाने के अड्डे आसपास के जंगलों और तालाबों के किनारे स्थान पर दबी की कार्यवाही की गई डेविस के दौरान 75 लीटर आवाज शराब बरामद की गई तथा चार भाटिया तोड़कर लगभग 600 किलो महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया कर अभी योग आप कार्य अधिनियम की सुख धारों में पंजीकृत किए गए इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर भी दिए गए हैं !

Read More CM योगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की सौजन्य भेंट

गांव या आसपास किसी भी व्यक्ति का द्वारा आवास शराब बनाने या बेचने का काम करता है तो इसकी गोपनीय सूचना आबकारी विभाग पुलिस को देने के लिए कहा गया है जिला कार्यालय ने बताया कि जिले में आवाज शराब निर्माण एवं बिक्री पर प्रभाव अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Read More Raipur crime news today : महिला की हत्या, फिर खेत में फेंकी गई अर्धनग्न लाश

Follow Aman Shanti News @ Google News