जल्द ही टू-व्हीलर मार्केट में पश होगी TVS की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक,

On

 TVS होल्डिंग लिमिटेड अपनी इलेक्ट्रिक XL लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए इलेक्ट्रिक एक्सएल का नाम रजिस्टर कराया गया है। सूत्र के मुताबिक, इसे इसी साल सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।

फिलहाल TVS XL पेट्रोल मॉडल की कीमत 46 हजार रुपये से शुरू होती है। लेकिन TVS XL EV या TVS E-XL की कीमत मौजूदा पेट्रोल मॉडल से करीब 20 हजार रुपये तक महंगी हो सकती है। यानी इसकी कीमत 75 हजार रुपये के आसपास जा सकती है. आपको बता दें कि नई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये है। अब ऐसे में यहां मुकाबला काफी कड़ा हो सकता है.


बैटरी पैक विकल्प
TVS Electric XL को 2W और 3W बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन स्पेस से लेकर फीचर्स तक कुछ नया जरूर देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि XL 100 की हर महीने अच्छी बिक्री हो रही है। मौजूदा समय में एक्सएल 100 सबसे सस्ती मोपेड है और छोटे बिजनेस के लिए यह काफी फायदेमंद है। इस पर बहुत सारा सामान रखा जा सकता है.

इलेक्ट्रिक लूना की मांग बढ़ रही है
नई इलेक्ट्रिक लूना की डिमांड इस समय काफी अच्छी चल रही है। इसमें दो बैटरी पैक हैं। यह सिंगल चार्ज पर 110 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। इसे फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। नई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये है। इसे चलाने का खर्च मात्र 10 पैसे प्रति किमी है। इलेक्ट्रिक लूना के फ्रंट में सामान रखने के लिए अच्छी खासी जगह है। इस पर आप 150 किलो तक सामान लाद सकते हैं.

Read More 2024 Honda Amaze facelift debuts in India, price begins at ₹8 lakh. Check features, powertrain and other details

Follow Aman Shanti News @ Google News