iQOO भारत में मना रहा अपनी चौथी सालगिरह, iQOO 12 Desert Red नाम से लॉन्च होगा स्पेशल एडिशन

On

टेक्नोलॉजी। iQOO ने हाल ही में एक टीजर के जरिए जानकारी दी थी कि कंपनी भारत में अपनी चौथी सालगिरह (4th Anniversary) मनाने जा रही है। इस मौके पर कंपनी भारतीय ग्राहकों के लिए iQOO 12 Anniversary Edition लॉन्च कर रही है !

iQOO 12 को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ पेश किया था। 
फोन को 6.78 इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले, 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+ और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया था। 

Read More Redmi Launch the best SmartPhone till date It Comes with 200MP Camera and Big Battery, Redmi Note 15 Pro Max



इस फोन को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ पेश किया था। फोन 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड और 64MP पेरिस्कोप जूम सेंसर के साथ लाया गया है। फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
कंपनी ने इस फोन को 5000mAh बैटरी और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया था।

Read More Get an Apple Watch for free by walking 15,000 steps daily in India: here’s how

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags