BIG NEWS : सांड से टक्कर के बाद 3 टुकड़ों में बंट गयी मालगाड़ी, पलटने से बाल-बाल बची ट्रेन
By Mandola News
On
मुगलसराय। वाराणसी की ओर से मुगलसराय की तरफ आ रही एक मालगाड़ी व्यास नगर रेलवे स्टेशन के पास तीन खंड में बंट गई, जिससे रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि शनिनार के दिन रेलवे ट्रैक पर अचानक एक सांड के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। बाद में मौके पर पहुंचे रेल विभाग के कर्मचारियों ने मृत सांड को मालगाड़ी के ट्रैक से हटाकर यातायात सुनिश्चित कराया तथा तीन खंडों में बंटी मालगाड़ी को जोड़कर आगे के लिए रवाना किया।