Unnao News : उन्नाव में वेल्डिंग के दौरान वाहन टंकी फटी, दो जख्मी

On

उन्नाव। कस्बे के कोतवाली चौराहे पर गुरुवार दोपहर वेल्डिंग करते समय वाहन की डीजल टंकी तेज धमाके के साथ फट गई। टुकड़ों की चपेट में आने से वेल्डर समेत दो जख्मी हो गए। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह आग बुझाई और घायलों को सीएचसी पहुंचाया।

डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्प्ताल रेफर कर दिया। सैय्यदवाड़ा निवासी मुनई का बेटा चांद बाबू कोतवाली चौराहे के पास खोखा रखकर गैस वेल्डिंग करता है। गुरुवार को खलासी मेटाडोर की डीजल टंकी खोलकर वेल्डिंग कराने लाया था। वेल्डिंग करते समय टंकी तेज आवाज के साथ फट गई और उसमें आग लग गई।

Read More खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग के अभियान के तहत 1600 किलो संक्रमित छेना किया गया नष्ट

राहगीर और आसपास के लोगों को माजरा समझते देर नही लगी। पास की दुकान से बोरी पल्ली व पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया।

Read More डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की बैठक संपन्न

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार