Unnao News : उन्नाव में वेल्डिंग के दौरान वाहन टंकी फटी, दो जख्मी
By Satish Kumar
On
उन्नाव। कस्बे के कोतवाली चौराहे पर गुरुवार दोपहर वेल्डिंग करते समय वाहन की डीजल टंकी तेज धमाके के साथ फट गई। टुकड़ों की चपेट में आने से वेल्डर समेत दो जख्मी हो गए। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह आग बुझाई और घायलों को सीएचसी पहुंचाया।
राहगीर और आसपास के लोगों को माजरा समझते देर नही लगी। पास की दुकान से बोरी पल्ली व पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया।
Tags unnao news