Unnao News : संदिग्ध स्थिति में पेड़ में लटकता मिला युवक का शव
By Satish Kumar
On
उन्नाव ! भगवंत नगर से करीब 200 मीटर की दूरी पर गंजरी निवासी आकाश पुत्र 26 वर्ष पुत्र राम बहादुर का शव जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला ! मृतक के भाई विकास यादव ने बताया कि रात में आकाश एक अन्य चलाक के साथ ट्रैक्टर चल रहा था रात करीब 2:00 बजे वह पानी पीने की बात कह कर घर की ओर गया था
Read More Chitrakoot news today live : बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ मंथन
साजिश का इशारा जामुन के पेड़ से आकाश यादव का सब एक बिल्कुल नए नायलॉन के रास्ते से लटकता पाया गया था मृतक के पर पूरी तरह से जमीन पर रखे और मुड़े हुए थे जब जब की जमीन पर रगड़ आज के निशान नहीं देखी नहीं दिखे मृतक के मोबाइल पर 2:45 बजे तक बात किए जाने की पोस्ट के बावजूद रात 11:00 बजे के बाद की कॉल डिटेल डिलीट होना भी घटना को संदिग्ध बना रहा है।
Tags Unnao