Unnao News : संदिग्ध स्थिति में पेड़ में लटकता मिला युवक का शव

On

उन्नाव !  भगवंत नगर से करीब 200 मीटर की दूरी पर गंजरी निवासी आकाश पुत्र 26 वर्ष पुत्र राम बहादुर का शव जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला !  मृतक के भाई विकास यादव ने बताया कि रात में आकाश एक अन्य चलाक के साथ ट्रैक्टर चल रहा था रात करीब 2:00 बजे वह पानी पीने की बात कह कर घर की ओर गया था

  शह चालक में पुलिस को बताया कि 2:45 बजे तक आकाश के वापस न लौटने पर जब उसने फोन किया तो किसी महिला और बच्चों की आवाज सुनाई दी और फोन स्विच ऑफ कर दिया गया सुबह खेत पर भूसा भरने के लिए गांव निवासी वीरेंद्र की पुत्री आए तो रस्सी के सहारे शव लटका देखकर शोर मचाया सूचना पाकर सैकड़ो संख्या में लोग एकत्रित हो गए , हत्या कर शव को लटकाए जाने का आरोप लगाकर परिवार जनों ने चार घंटे तक शव  को सेल नहीं करने दिया थाना अध्यक्ष आशीष शुक्ला के समझने और घटना की जांच कर कर खुलासा कराए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया !  विकास दोनों निजी ट्रैक्टर चला कर परिवार चलाते थे घटना के बाद पिता हुआ भाई के अलावा रिश्तेदारों के रो रो कर बुरा हाल है मौके पर मौजूद रही भीड़ मृतक हुआ उसके भाई पिता सरल स्वभाव व  मेहनतकश होने की चर्चा कर रहे थे !

Read More Chitrakoot news today live : बुंदेलखंड निजी स्कूल संघ की बैठक में समस्याओं को लेकर हुआ मंथन

साजिश का इशारा जामुन के पेड़ से आकाश यादव का सब एक बिल्कुल नए नायलॉन के रास्ते से लटकता पाया गया था मृतक के पर पूरी तरह से जमीन पर रखे और मुड़े हुए थे जब जब की जमीन पर रगड़ आज के निशान नहीं देखी नहीं दिखे मृतक के मोबाइल पर 2:45 बजे तक बात किए जाने की पोस्ट के बावजूद रात 11:00 बजे के बाद की कॉल डिटेल डिलीट होना भी घटना को संदिग्ध बना रहा है।

Read More वृद्धा पेंशन लिस्ट यूपी 2024-25 PDF देखें Sspy-up.gov.in

Follow Aman Shanti News @ Google News
Tags Unnao