सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुलासी कुंआ के पास से टीम ने कार से बरामद किए पांच लाख रुपए

On

सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुलासी कुंआ के पास से उड़न दस्ता की टीम ने वैगनआर कार से बरामद किए पांच लाख रुपए। मजिस्ट्रेट मोहम्मद एखलाक बेग व उपनिरीक्षक अरविंद रघुवंशी व आरक्षी राजकुमार सोनकर, आरक्षी अरुण सिंह व प्रशांत यादव उड़न दस्ता में हैं शामिल। टीम रुपयों की जांच में जुटी।

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार