सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुलासी कुंआ के पास से टीम ने कार से बरामद किए पांच लाख रुपए
By Satish Kumar
On
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुलासी कुंआ के पास से उड़न दस्ता की टीम ने वैगनआर कार से बरामद किए पांच लाख रुपए। मजिस्ट्रेट मोहम्मद एखलाक बेग व उपनिरीक्षक अरविंद रघुवंशी व आरक्षी राजकुमार सोनकर, आरक्षी अरुण सिंह व प्रशांत यादव उड़न दस्ता में हैं शामिल। टीम रुपयों की जांच में जुटी।