SULTANPUR NEWS : वरूण गांधी ने अंतिम दिन अपनी मां के लिए वोट

On

सुल्तानपुर ! लोकसभा चुनाव के छठें चरण में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीलीभीत के सांसद वरूण गांधी ने अपनी मां मेनका गांधी के पक्ष में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अपनी मां और पिता के सुल्तानपुर से खास लगाव का जिक्र किया। हालांकि अपने पूरे भाषण में न तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाम लिया और न ही भारतीय जनता पार्टी का।
सुल्तानपुर में भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही है। पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू के सपा में शामिल होने के बाद यहां का चुनाव काफी चर्चा में आ गया है। यही कारण है

अपनी पितृ भूमि लेकिन मां के नाते आज से सुल्तानपुर मेरी भी मातृभूमि हो गई है। वरुण के मुताबिक वह दस साल पहले यहाँ चुनाव लड़ने जब आए थे तब कहा गया था “आज सुल्तानपुर की पहचान मेनका गांधी से हो गई है। वरूण आज शाम तक 11 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

Read More UP News : खाद्य सुरक्षा विभाग ने 50 किलो चीनी बूरा 50 किलो खोया व 810 लीटर सरसों का तेल किया गया नष्ट

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार