रायबरेली हिस्ट्री सीटर को सुल्तानपुर से किया गया गिरफ्तार

On

सुल्तानपुर। महाराजगंज थाना जनपद निवासी 20 वर्षी इमरानपुर अबरार को देवपुर पुल के पास गिरफ्तार किया गया उसके पास से चोरी के एक मोटरसाइकिल सुभाष सिलेंडर भी बरामद की गई इमरान ने इस मोटर साइकिल को 24 जुलाई को अलीगंज से चोरी किया था चोरी का या मुकदमा कूंडवार थाने में पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने बताया कि इमरान पर रावली जिले में कुल नाम मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्द है पुलिस की धर पकड़ से बचने के लिए वह सुल्तानपुर में आपराधिक वीडियो को चालू रखने के लिए पैर जमाने की कोशिश कर रहा था उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार हेड कांस्टेबल रामकुमार यादव कांस्टेबल सुधीर कुमार की टीम इमरान को पकड़ने के लिए टाइप लगाई थी। जैसे ही चोरी ली बाइक से देव बालपुर पुलिस थाने में दबोच लिया

Read More bada news  : पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री के विचारों को किया स्मरण

Follow Aman Shanti News @ Google News