SURYA कॉलेज आफ फार्मेसी के प्रबंध तंत्र ने क्षेत्रवासियों को दी बड़ी उपलब्धि, छात्रों तथा क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर......
By Satish Kumar
On
संतकबीरनगर ! जिले के मीरगंज और नाथनगर स्थित #SURYA कॉलेज आफ फार्मेसी मीरगंज SR हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज नाथनगर को शासन स्तर से मान्यता मिलने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है अब पैरामेडिकल कोर्स करने वाले छात्रों को दूर-दराज जाने से निजात मिलेगी छात्र अपने घर पर रहकर ही अब आसानी से डी फार्मा सहित विभिन्न पैरामेडिकल कोर्सेज कर अपना भाग्य संवार सकते हैं।
आपको बता दें कि SURYA कॉलेज आफ फार्मेसी मीरगंज और नाथनगर स्थित एसआर हॉस्पिटल एंड पैरा मेडिकल कॉलेज को प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पत्राचार की करते हुए डी.फार्मा कोर्स के लिए मान्यता जारी कर दी है।