SURYA एकेडमी में आयोजित हुआ रक्षाबंधन का पर्व

On

जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में रक्षाबंधन  पर्व का आयोजन किया गया। इस दौरान एकेडमी में पढ़ने वाली छात्राओं ने भाईयों की कलाईयों में  राखी बांधी तो वहीं भाईयों ने बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। तो वहीं एकेडमी के एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समस्त जनपदवासियों को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि रक्षाबंधन के 2 दिन पूर्व जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में पढ़ने वाली नन्ही मुन्नी बच्चियों ने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधते हुए भाइयों के लंबी उम्र की दुआ मांगी। कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस दौरान प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि भाई-बहन के अटूट प्यार और विश्वास के कार्यक्रम रक्षाबंधन को लेकर विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था

Read More up news : जनपद में संचालित प्रशिक्षण केन्द्र में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को मिलेगी स्मार्ट क्लास

जिसके तहत विद्यालय में पढ़ने वाली नन्ही मुन्नी बच्चियों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधते हुए उनके लंबी उम्र की दुआ मांगी। तो वहीं एमडी डा.उदय प्रताप चतुर्वेदी ने समस्त जनपदवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व आपके जीवन में सुख-समृद्धि और रिद्धि सिद्धि लाए उन्होंने कहा कि इस रक्षाबंधन पर बहनों का घर आंगन खुशियों से भर जाए। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से रक्षाबंधन पर को शांतिपूर्वक बनाने की अपील की है।

Read More UP News : शहर के देवानंदपुर में 59 बीघा तालाब की जमीन हुई कब्जा मुक्त

Follow Aman Shanti News @ Google News