न्यायिक अधिकारी ने किया जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

On

संतकबीर नगर - मा0 जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया। सभी बंदियों के बैरक में जाकर उनसे बात चीत की गई तथा बीमार बंदियों के स्वास्थ संबंधी हाल चाल लिए गए। 

जिला कारागार के भण्डारगृह में जाकर खाद्य सामग्रियों को जांचा परखा एवं एक्सपायरी डेट इत्यादि की जांच की गयी। बंदियो को हीटवेव से बचाव के हेतु जेल अधीक्षक को उचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया। न्यायिक अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह ने निरुद्ध बंदियों को बताया गया कि यदि वह अधिवक्ता रखने में असमर्थ हों जिला प्रधिकरण के निःशुल्क अधिवक्ता मांग सकतें हैं।

Read More UP Ration Card 2025 डाउनलोड, लिस्ट, आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

जेलर को हिदायत दी गयी कि प्रतिबंधित सामग्रियां जेल के अंदर ना आने पाए। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक राजेश कुमार राय, अस्सिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस कॉउंसिल मोहम्मद दानिश समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More उद्घाटन मैच में रायबरेली ने झांसी को हराया उद्घाटन मैच में रायबरेली ने झांसी को हराया

Follow Aman Shanti News @ Google News