UP News : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि धनघटा पहुंचे
UP News ! संतकबीरनगर धनघटा स्थित तहसील मुख्यालय पर स्थित तहसील बाग में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की याद में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने जीपीए के बैनर तले आयोजित इस सभा बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर संगठन के संस्थापक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता शुरुआती दौर से ही बेहद चुनौती पूर्ण मानी जाती है।
श्री यादव ने जीपीए के संस्थापक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पत्रकारों के संघर्ष और कर्तव्य निष्ठा का प्रेरणाश्रोत बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवम् धनघटा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा कि पत्रकार हमेशा से ही दबे कुचले और शोषित समाज की आवाज माना जाता रहा है। अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्र में पनप रहे अन्याय और अत्याचार के फन को कुचलने के लिए एक जीपीए के रूप में एक सशक्त फ़ौज स्थापित किया था। उन्होंने इस संगठन को हमेशा ताकत देने का संकल्प दुहराते हुए स्व बालेश्वर लाल को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इससे पहले श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने पर जीपीए के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी का फूल मालाओं के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया। श्री त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि सभा में जीपीए के मूल सिद्धांतों का वर्णन किया।