UP News : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक की श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि धनघटा पहुंचे

On

UP News ! संतकबीरनगर धनघटा स्थित तहसील मुख्यालय पर स्थित तहसील बाग में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की याद में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नाथनगर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवम् एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश चतुर्वेदी ने जीपीए के बैनर तले आयोजित इस सभा बतौर मुख्य अतिथि पहुंच कर संगठन के संस्थापक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रमुख श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता शुरुआती दौर से ही बेहद चुनौती पूर्ण मानी जाती है।

सीमित संसाधनों और विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बीच समाचार संकलन करना बेहद साहसिक काम माना जाता है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे में पत्रकारों के बीच एकता स्थापित करते हुए स्व बाबू बालेश्वर लाल ने एक संगठन स्थापित करके उनकी सुरक्षा का खाका तैयार किया था। श्री चतुर्वेदी ने पत्रकारों का आह्वान करते हुए कहा कि अपनी निष्ठा और समर्पण के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अपनी कलम की धार को हमेशा तेज रखकर ही स्व बालेश्वर लाल जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। सपा के वरिष्ठ नेता केडी यादव ने कहा कि तपती दोपहरी हो, मूसलाधार बारिश हो या फिर कड़ाके की ठंड हो ग्रामीण क्षेत्र का पत्रकार खुद के सुरक्षा की परवाह किए बिना पीड़ित समाज को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहता है।

Read More शाहज़ान मज़हर ने यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रायबरेली का मान बढ़ाया

श्री यादव ने जीपीए के संस्थापक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें पत्रकारों के संघर्ष और कर्तव्य निष्ठा का प्रेरणाश्रोत बताया। वरिष्ठ भाजपा नेता एवम् धनघटा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा कि पत्रकार हमेशा से ही दबे कुचले और शोषित समाज की आवाज माना जाता रहा है। अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति की बदौलत बाबू बालेश्वर लाल ने ग्रामीण क्षेत्र में पनप रहे अन्याय और अत्याचार के फन को कुचलने के लिए एक जीपीए के रूप में एक सशक्त फ़ौज स्थापित किया था। उन्होंने इस संगठन को हमेशा ताकत देने का संकल्प दुहराते हुए स्व बालेश्वर लाल को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इससे पहले श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने पर जीपीए के जिलाध्यक्ष सौरभ कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी का फूल मालाओं के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया। श्री त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि सभा में जीपीए के मूल सिद्धांतों का वर्णन किया।

Read More व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक का किया स्वागत

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार