जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में तामेश्वर नाथ धाम में हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन
By Satish Kumar
On
संतकबीरनगर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशी लगातार जनता जनार्दन से मिलते हुए सहयोग की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज
इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश व प्रदेश का संपूर्ण विकास हुआ है इसके आधार पर जनता एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।
खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि एक बार फिर से पूरे उत्तर प्रदेश ही नही पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी की लहर है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के दम पर बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों का कल्याण किया है इस लोकसभा चुनाव में फिर जनता ने एक बार मोदी सरकार बनाने का पूरा मूड बना लिया है। उन्होंने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता जनार्दन से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।