जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में तामेश्वर नाथ धाम में हुआ नुक्कड़ सभा का आयोजन

On

संतकबीरनगर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशी लगातार जनता जनार्दन से मिलते हुए सहयोग की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में आज 

तामेश्वर नाथ धाम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर प्रवीण निषाद पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जय चौबे का जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने फूलमाला पहनाते हुए ऐतिहासिक स्वागत किया।
    इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने कहा कि  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश व प्रदेश का संपूर्ण विकास हुआ है इसके आधार पर जनता एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। 
खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि एक बार फिर से पूरे उत्तर प्रदेश ही नही पूरे भारत में भारतीय जनता पार्टी की लहर है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के दम पर बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों का कल्याण किया है इस लोकसभा चुनाव में फिर जनता ने एक बार मोदी सरकार बनाने का पूरा मूड बना लिया है। उन्होंने नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता जनार्दन से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।

Read More अपर निदेशक ने वृहद गो संरक्षण केन्द्र बावन बुजुर्ग बल्ला का किया निरीक्षण

Follow Aman Shanti News @ Google News

ताजा समाचार